Your Birthday
Your marriage
Your Anniversary
Your Festival
Your new job
new start up business
सेवा भारती, महू द्वारा सेना में जाने के इच्छुक युवाओं हेतु आवासीय प्रशिक्षण केंद्र प्रारम्भ किया जा रहा है| कार्यशाला में सेना के सेवा निवृत्त अधिकारी मेजर सौरभ शर्मा जी, श्री सुनील जी, श्री बी.एस. सिंह जी एवं प्रशिक्षक श्री अनंत जी के मार्गदर्शन में आवश्यक जानकारी देने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया| कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक युवकों ने श्री प्रमोद जी बर्वे (प्रान्त प्रकल्प प्रमुख) से विस्तार में चर्चा की|मुकेश जी राठौर (जिला योजना प्रमुख) द्वारा आभार व्यक्त करते हुए फरवरी माह से प्रशिक्षण केंद्र प्रारम्भ करने हेतु आवश्यक जानकारी दी
सारंगपुर रोड स्थित आगर-मालवा में सेवा भारती द्वारा संचालित प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग केंद्र पर मधुमेह और मोटापा निवारण शिविर दिनांक 21 जनवरी से 30 जनवरी 2020 तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें आप प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति द्वारा आराम पा सकते हैं|
स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में सेवा भारती मालवा के बड़वाह, जिला खरगोन स्थित विवेकानंद बाल संस्कार केंद्र पर कार्यक्रम के उपरांत बच्चों को बेग वितरण किये गए |
मकर संक्रांति के दिन आपके जीवन मेंअंधेरा छंट जाए और ज्ञान और प्रकाश सेआपका जीवन उज्जवल हो जाए!मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
सेवा भारती के थांदला प्रकल्प में किशोरी विकास शीत शिविर का आयोजन 12 जनवरी से 15 जनवरी तक चलेगा, जिसमें झाबुआ जिले की 4 तहसीलो से 151 कन्याएँ उपस्थित रहेगी |
सचिन टिकेकर जी (केशव शाखा, वीआईपी परस्पर नगर) ने अपनी धर्म पत्नी के साथ रामेश्वरम जिले स्थित सेवा भारती मालवा के सिलाई राम जानकीकेंद्र, विदुर नगर का अवलोकन किया और साथ ही अपने पिताजी की पुण्यतिथि के अवसर पर दो चटाई भेंट की|
सेवा भारती रामेश्वरम द्वारा आपका बहुत बहुत धन्यवाद|
सेवा भारती मालवा, उज्जैन प्रकल्प के कालिदास नगर स्थित त्रिवेणी शाखा द्वारा बच्चों को गर्म कपड़ों का वितरण किया गया|
सेवा भारती मालवा के उज्जैन प्रकल्प द्वारा केंद्रीय कारागृह के महिला एवं पुरुषों को आंवले से सम्बंधित खाद्य सामग्री बनाने का प्रशिक्षण दिया गया जिससे वे रिहाई के पश्चात आत्मनिर्भर होकर स्वाभिमान से जीवन यापन कर सके| इस अवसर पर श्रीमती अलका सोनकर जी (जेल अधीक्षक, उज्जैन) द्वारा सेवा भारती के सदस्यों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया और कार्य की सराहना करते हुए आगे भी सहयोग देने का आग्रह किया|इस अवसर पर डॉ. सतविंदर कौर सलूजा, जेल प्रशासन के अधिकारी एवं सेवा भारती मालवा के सदस्य उपस्थित थे|
सेवा भारती खरगोन की बड़वाह शाखा द्वारा काटकूट फाटे पर विवेकानंद बाल संस्कार केंद्र का शुभारंभ किया गया| इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री दिनेश पाटीदार जी ने कहा जो बच्चे धनाभाव में शिक्षा प्राप्त करने विद्यालय नहीं जा पाते उन्हें प्रकल्प के माध्यम से शिक्षा, व खेल के साथ संस्कार भी दिए जाएंगे और बच्चों को कैरियर बनाने में उनकी सहायता की जाएगी |संस्कार केंद्र का शुभारम्भ का पूजन पंडित संतोष शर्मा जी ने किया| इस अवसर पर सेवा भारती खरगोन के सदस्य श्री परमजीत सिंह राजपाल जी, श्री केशव जी, हेम खंडेलवाल जी, माहिम ठाकुर जी, दीपक पाटीदार जी, लक्ष्मण काग जी, निशांत सोनी जी, प्रवीण दुबे जी, विशाल वर्मा जी (सन्न) कायरे जी (रिटायर्ड शिक्षक), प्रेम जी आदि उपस्थित थे|
सेवा भारती उज्जैन के राजेंद्र नगर के देवाशीष मोहल्ले स्थित श्री कृष्ण बाल संस्कार केंद्र पर श्री कुलजीत खालसा जी अपनी पत्नी एवं ईस्ट मित्रो के साथ उन्होंने प्रकल्प दर्शन किया एवं अपना जन्मोत्सव मनाया और वहाँ उपस्थित भाई बहनो को स्वल्पाहार भी कराया, तथा उनके मित्रो ने प्रकल्प पर लगने वाली सामग्री भी देने की इच्छा व्यक्त की|दीदी सरिता राठौड़ (महानगर सेवा प्रमुख) के साथ दीदी भागवती महावर (नगर योजना प्रमुख) ने नगर में चलने वाले सेवा प्रकल्प का परिचय दिया एवं श्रीमती दुर्गा राठौर जी (प्रकल्प संयोजक) ने सभी का आभार व्यक्त किया|
झाबुआ क्षेत्र में तालेबातुल मुमेंनात (बोहरा समाज महिला संगठन, झाबुआ) द्वारा आयोजित महिला कल्याण एवं स्वच्छता विषय पर आरोग्य भारती झाबुआ शाखा की कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. चारुलता दवे जी द्वारा व्याख्यान दिया गया |
मालवा प्रान्त, नीमच में सेंट्रल स्कूल के पीछे स्थित माधव शाखा के कृष्णा रहवासी क्षेत्र में भैंरू जी देव स्थान पर एक और साप्ताहिक बाल संस्कार केंद्र का शुभारंभ हुआ, इस शुभ-अवसर पर श्री डालूराम जी भील (जनजाति समाज के वरिष्ठ) अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए, एवं श्रीमान प्रहलाद राय गर्ग जी (माननीय विभाग संघसंचालक) ने दिप-प्रज्वलित कर बालक - बालिकाओ को संस्कार का महत्व बताया | संस्कार केंद्र के शुभारंभ के अवसर पर श्री यशवंत यादव जी (जिला सेवा प्रमुख), श्री मदन पाटीदार जी (नगर कार्यवाह) एवं हेमा शर्मा जी (समाज सेवी) के साथ अन्य 71 जन उपस्थित हुए |
सेवा भारती के द्वारा जिला बद्रीनाथ सेवा दर्शन का कार्यक्रम 15 दिसंबर को कस्तूरी सभागृह में संपन्न हुआ| जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री सुनील महाजन जी रहे, व श्री प्रेम सोनी जी (संघ संचालक), सागर चोकसे जी (विभाग प्रचारक प्रमुख) एवं अन्य 82 सदस्य उपस्थित रहे|
सेवा भारती प्रकल्प कुक्षी के सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में उज्जैन संभाग संगठन मंत्री एवं अखिल भारतीय केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री विनोद कुमार मोहिने जी ने वहां उपस्थित बहनों से स्वयं सहायता समूह के स्वावलम्बन तथा निवेदिता के बारे में चर्चा की|
जोगणिया माता सेवा समिति गरोठ द्वारा ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का समापन प्रवासी समुदाय मालवा प्रान्त के तत्वावधान में दशहरा मैदान में किया गया, इस कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन घुमक्कड़, अर्ध-घुमक्कड़, एवं विमुक्त जनजाति के युवाओं लिए किया गया था| इस आयोजन में डॉ. प्रताप सिंह परिहार जी, श्री सुधीर गुप्ता जी (मंदसौर/नीमच लोकसभा सांसद) श्री देवीलाल जी (भानपुरा/गरोठ विधायक), रवि प्रताप सिंह बुंदेला (प्रवासी समुदाय प्रान्त प्रमुख), श्री विनोद जी मेहता (प्रान्त टोली सदस्य मंदसौर), श्री मोहन खींची जी (बंजारा समाज, नीमच), श्री अंशुल जी (जिला पंचायत सदस्य), दिनेश जी पंडा (प्रतिनिधि), श्री कैलाश चौधरी जी (पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शामगढ़), गोपाल जोशी जी, शीतल जी भानपुरा, किशोर मालवीय जी, संजय मालवीय जी, अनिल मालवीय जी, मनोज मगर जी, कमलेश चौधरी जी (बगुनिया), सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने उपस्थित होकर विमुक्त समाज के युवको का मान बढ़ाया, एवं मोतीलाल जी दायमा (बॉडी बिल्डर, भोपाल) ने मोबाइल के द्वारा सन्देश देते हुए उनका उत्साह बढ़ाया, कार्यक्रम का संचालन राम सिंह राठौर जी एवं गुमान कछावा जी (विभाग संयोजक) के द्वारा किया गया | कार्यक्रम पश्चात पुरस्कार वितरण कर सभी सदस्यों ने जोगणिया माता जी प्रसाद ग्रहण किया |
"ईश्वर के दिए तोहफे का कुछ तो मान रखते है,चलिए हम भी रक्तदान करते हैं|"सेवा विभाग के राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ तराना, द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मानव सेवा के लिए जनता ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं रक्तदान किया |
नगर की मानवता शाखा के स्वयंसेवको द्वारा भुरी टेकरी स्थित सेवा भारती के प्रकल्प में सेवा कार्य के तहत 40 कंबल, 20 साड़ी और बच्चों को गरम कपडे वितरित किये गए | इस सेवा कार्य में तिलक शाखा से दिनेश चौहान जी (स्वयं सेवक), Er. हरीश खटोर जी (समाज सहयोगी), लोकेश कौशल जी एवं मानवता शाखा से स्वयंसेवक शक्तिसिंह जी, प्रकाश पाटिल जी एवं संस्कार जायसवाल जी उपस्थित थे |
नीमच जिले के महाविद्यालय राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ एवं सेवा भारती स्वयं सेवको द्वारा शिवनगर की प्रताप शाखा में एकलव्य संस्कार केंद्र का शुभारम्भ किया गया | शुभारंभ के इस अवसर पर प्रभु लाल बावरी जी (स्थानीय समाजसेवी) व अतिथियों ने उपस्थित होकर भारत माता को माल्यार्पण किया गया, अतः नारायण सिंह राठोड़ जी (सेवा प्रमुख) ने वहां उपस्थित समाजजन, बालक, बालिकाओं को संबोधित किया | सम्पूर्ण कार्यक्रम में जिला प्रचारक, जिला सेवा प्रमुख, नगर सेवा प्रमुख, नगर सहसेवा प्रमुख, एवं समाज से प्रबद्धजन एवं मातृशक्ति उपस्थित थे |इस संस्कार केंद्र को आयुष जैन (नगर महाविद्यालय विद्यार्थी प्रमुख) के द्वारा संचालित किया जाएगा
सेवा भारती की टीम द्वारा एम. व्हाय हॉस्पिटल में मरीजों को उनके साथ खड़े रहकर उन्हें स्वस्थ करने का प्रयास करती है, पिछले दिनों वहां चाइल्ड सर्जरी वार्ड में एक बालिका को गठान के उपचार के लिए लाया गया था, तब सेवा भारती के सदस्यों ने परिवारजन के साथ देकर बालिका के गठान का उपचार करवाया और उसे जांच के लिए भिजवाया | इसी कार्य की सराहना मरीज के परिजन ने सेवा भारती के कार्यालय पर आकर की|आज यह सराहना सिर्फ सेवा भारती की टीम की ही नहीं बल्कि आप जैसे सभी दानदाताओ और कार्यकर्ताओं की है जो सम्पूर्ण विश्वास के साथ हमारे साथ खड़े रहते है |पूरी टीम की तरफ से आप सभी का बहुत - बहुत धन्यवाद
सेवा भारती, गंधवानी प्रकल्प के संकुल कोचिंग सेंटर में भैया एवं बहनों को श्री मनीष पांचाल जी (जिला प्रचारक) एवं भाई साहब अंतर सिंह बघेल जी (जिला शारीरिक प्रमुख) का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ जिसमें उन्होंने वहाँ उपस्थित विद्यार्थियों को खेल खिलाते हुए महापुरुषों के नाम याद दिलाए अथवा खेल के माध्यम से कैसे पढ़ाई की जाए उसके बारे में चर्चा की |
सेवा भारती के देवास प्रकल्प के नागदा ग्राम में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया | जिसमे सेवा भारती द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में केन्द्रो एवं बचत समूहों के माध्यम से माताओं - बहनों को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से मजबूत बनाने का प्रयास कर रही है | केंद्र के शुभारम्भ में विष्णु मोदी जी (गांव अध्यक्ष), डॉ. सुरेश ठाकुर जी (सेवा भारती अध्यक्ष उज्जैन संभाग), विनोद मोहने जी (संगठन मंत्री), रमेश शर्मा जी, कैलाश रघुवंशी जी, सुबोध गायकवाड़ जी, प्रेम सागर जी (विभाग संगठन मंत्री) राम मोदी जी (सेवा प्रमुख), रानी मोदी जी (संचालिका) एवं सम्पूर्ण गांव से 60 माताएं - बहने एवं 15 पुरुष की उपस्थिति रही | सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन सुरेश जी यादव के द्वारा किया गया |
जिला शाजापुर में सेवा भारती समिति के स्थानीय सदस्यों का मिलन समारोह एवं सहभोज का कार्यक्रम संपन्न हुआ | जिसमे समिति के द्वारा शुरू किए जाने वाले नए प्रकल्प पर चर्चा की गयी, जिसमें जिला चिकित्सालय में मरीजों के लिए दूध गर्म करने हेतु गैस टंकी श्री रामदयाल जी पाटीदार (शिव शक्ति गैस एजेंसी), गैस स्टोव श्री उम्मेद जी जैन साहब, रेगुलेटर एवं पाइप श्री विशाल जी जाटव एवं प्रतिमाह गैस रिफिल श्री राजेश जी गर्ग द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे |कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्व में शुरू किये गए प्रकल्प जिसमे पोस्टमार्टम में लगने वाली सामग्री किट निःशुल्क उपलब्ध हैं यह जानकारी भी सभा में दी गयी | 15 दिसंबर को सपरिवार देव दर्शन और प्रकल्प दर्शन की योजना बनाई गयी हैं जिसकी जानकारी देते हुए पंजीयन प्रारंभ किये गए |
सेवा भारती मालवा से कुछ समय पूर्व संपर्क में आए भैया राहुल राघवानी ने बाल संस्कार केंद्र (शांति नगर) के बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाया एवं उन्हें स्वल्पाहार भी करवाया और केंद्र में बच्चों के लिए शिक्षण सामग्री भेंट की |सेवा भारती उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाऐं देती है|
खरगोन जिले के सेवा भारती खरगोन प्रकल्प स्थित अयोध्या रहवासी क्षेत्र में मातृ-शक्ति के स्वावलम्बन कार्य हेतु रूप निहारिका ब्यूटी पार्लर का शुभारंभ श्रीमती मीनाक्षी मल्लीवाल जी के द्वारा किया गया, इस कार्यक्रम के शुभ-अवसर पर सेवा भारती खरगोन एवं बड़वानी जिले के अध्यक्ष श्री डॉ. अजय जी जैन एवं सिलाई केंद्र की प्रशिक्षिका भी उपस्थित थे |
देव दीपावली एवं तुलसी विवाह, के उपलक्ष्य पर जीवन उमंग छात्रावास पर उपस्थित दीदी एवं बेटियों द्वारा बहुत ही सुन्दर रंगोली बनाई गई, दीप सजाएं गए एवं अत्यंत हर्षोउल्लास के साथ यह उत्सव मनाया गया | इस शुभ अवसर पर सेवा भारती प्रान्त से आदरणीय श्री रूप सिंह नागर जी (संगठन मंत्री) ने उपस्थित होकर सभी का उत्साह वर्धन किया |
प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी सेवा भारती वनवासी सशक्तिकरण केंद्र बड़ा घोसलिया मेघनगर मे भीमा नायक वनांचल सेवा संस्था झाबुआ के तत्वाधान में षष्ठम कबड्डी प्रतियोगिता का दिनांक 05/11/2019 से दिनांक 06/11/2019 तक आयोजन किया गया । जिसमे झाबुआ, रतलाम और अलीराजपुर जिले की 27 टीमों ने भाग लिया । प्रथम सेमी फाइनल न्यू क्लब झाबुआ v/s न्यू क्लब पिटोल ,द्वितीय सेमी फाइनल स्टार क्लब झाबुआ v/s जुनून क्लब किशनपुरा के बीच कबड्डी का सेमीफाइनल चार टीमों के बीच खेला गया। दोनों सेमी फाइनल में से विजेता टीम न्यू क्लब पिटोल और स्टार क्लब झाबुआ टीम रही। फाइनल इन दोनों टीमों के मध्य खेला गया जिसमें स्टार क्लब झाबुआ ने जीत दर्ज कर प्रथम पुरस्कार अपने नाम किया। पुरस्कार के साथ - साथ दोनों टीमों को शील्ड ओर प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। भीमा नायक वनांचल सेवा संस्था झाबुआ इन सभी खिलाड़ियों की लम्बी उम्र एवं उज्जल भविष्य की कामना के साथ - साथ राष्ट का नाम रोशन करें ऐसी कामना करते हैं। कार्यक्रम में संस्था के सचिव श्री खेमसिहं जी जमरा, श्री कैलाशजी अमलियार जनजातिय कार्य प्रमुख (धार, रतलाम विभाग ),श्री बाबुसिंह जी हाडा(माननीय जिला संघ चालक ), श्री रमणलाल जी , श्री चंदन सिंह जी हाडा समिति सदस्य, श्री नरवरसिंह जी हाडा,बलवंत सिंह जी हाडा ( विभाग व्यवस्था प्रमुख), गब्बू सिंह जी भूरिया (सरपंच ),श्री दीपा जी भूरिया,प्रतियोगिता के संयोजक डॉ. हरीश जी हाड़ा व सह संयोजक डॉ. बलवंतसिंह जी हाड़ा आदि उपस्थित थे । समापन के अपने उद्धबोधन में श्री कैलाश जी अमलियार ने बताया की धरती अपनी माँ है और इस माँ की सेवा हमे हमारे वीर सैनिक की तरह करना होगी । कबड्डी यही हमे सिखाती है । जिस प्रकार कबड्डी में एक खिलाड़ी दूसरे के पाले में जा कर मार कर आता है ऐसा ही बॉर्डर पर दुस्मन देश की सीमा में घुस कर हमारे सैनिक दुस्मन को मारते हैं । ओर यहाँ इस मिटटी में जन्म लेना बड़े सौभाग्य की बात है यहाँ कोई सैनिक जब शहीद होता है तो वापस दुबारा यही जन्म लेता है । कबड्डी प्रतियोगिता हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुई । जिसमें कार्यकर्ताओ एवं ग्राम वासियो का भरपुर सहयोग रहा ।
सेवा भारती मालवा द्वारा चलित जिला खरगोन स्थित रहीमपुरा और नवग्रह संस्कार केंद्र पर मल्लीवाल दीदी और रेखा दीदी ने मीनाक्षी दीदी को प्रकल्प दर्शन करवाया और मीनाक्षी दीदी ने संस्कार केंद्रों पर बच्चों को पढ़ाया और प्रत्येक रविवार को नियमित रूप से उन्हें अपनी सेवाएं प्रदान की इच्छा प्रकट की |मीनाक्षी दीदी का आभार
"करनी कथनी से बड़ी होती है"इस कथन से प्रेरित होते हुए श्री शिल्पेश जी दलाल द्वारा अपने पिताजी के 75 वे जन्मदिवस की वर्षगांठ पर सेवा भारती मालवा को डोनेशन दिया गया | इस उपहार के लिए, सेवा भारती मालवा आपका आभार व्यक्त करती है|
भाई दूज के अवसर पर सेवाभारती परिवार मैं 3 बाल्मिक समाज कन्याओं को विभाग कार्य गोरेलाल जी यादव के सानिध्य में मिठाई एवं वस्त्र भेट किए गए
दीपावली के पश्चात परम्परा अनुसार प्रतिष्ठान , घर, खेती पर कार्य करने वालें कर्मचारियों को ओपचारिक रूप भेंट दी जाती हैं..परन्तु इस वर्ष सभी कर्मचारियों को नवीन कपड़े, भेंट घर पर बुलाकर सादर पूजन स्थल पर तिलक लगाकर दिवाली पूर्व ही सम्मान पूर्वक प्रदान किए गए..!साथ ही कालोनी के सफ़ाई कर्मी दल का स्थानीय मंदीर पर सादर आमंत्रित करके कलोनिवासी के साथ दर्शन कर सामूहिक अल्पाहार किया गया ..!!
दीपावली उत्सव का प्रथम कार्यक्रम सम्पन्न हुआ,
राजेन्द्र नगर की सार्थक नगर व वेद नगर शाखा द्वारा नानाखेड़ा के बागरी मोहल्ला क्षेत्र में फटाके व मिठाई का वितरण किया गया, कार्यकर्ता जय घोष लगाते मिठाई का वितरण करते हुवे व सभी को साथ चलने का आग्रह करते हुवे क्षेत्र में स्थित माता जी के मंदिर पहुंचे, वहाँ सामुहिक देशभक्ति के गीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ कार्यक्रम में महानगर सह सेवा प्रमुख आनंद जी दशोरा एवं महानगर सह शारीरिक शिक्षण प्रमुख प्रशांत जी त्रिपाठी उपस्थित रहे ।
दीपावली उत्सव का द्वितीय कार्यक्रम भी सम्पन्न हुआ,
राजेन्द्र नगर की विवेकानंद शाखा द्वारा सेवा बस्ती जबरन कॉलोनी में रहवासियों के साथ दीपावली उत्सव मनाया, भारतमाता की जय घोष लगाते मिठाई का वितरण हुआ, क्षेत्र के बच्चों ने कविता व गीत सुनाये, कार्यक्रम में सेवा भारती से श्री राकेश जी शर्मा एवं विभाग सामाजिक समरसता प्रमुख श्री जसविंदर सिंह जी ठकराल उपस्थित रहे ।
अपने साथ अपनों का भी ध्यान रखें, इसी दायित्व बोध को जागृत रखते हुए निरन्तर ४ वर्षों से इस बार दीपावली महापर्व पर झाबुआ नगर की गाँधी ग्राम सेवा बस्ती और जेल चौराहे की सेवा बस्ती के १०० अभाव ग्रस्त परिवारों के बच्चों को बालाजी हनुमान मंदिर आमंत्रित किया तथा उन्हें मिठाई का पैकेट व फटाके देकर दीपावली की शुभकामनाएं दी गयी ।
शुभ दिपावली
खरगोन की सुप्रसिद्ध दांत रोग विशेषज्ञ डॉ . नेहा देवड़ा द्वारा आज दिनांक 20/10/2019 को खरगोन नगर की सेवा बस्ती डाबरिया में 35 बालक बालिकाओं का परीक्षण एवं उपचार किया गया, साथ ही उन्हें दांतों की साफ सफाई, दांतों में होने वाले रोगो के कारण एवं उनसे बचने के उपायों के बारे में भी जानकारी देते हुए निशुल्क टूथपेस्ट भी वितरण किया गया। शिविर में सेवा भारती महिला समिति की रेखा दीदी , निर्मला दीदी, एवं प्रमिला दीदी का सहयोग रहा।
सेवा भारती झाबुआ द्वारा संचालित संकल्प कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र झाबुआ के वर्तमान एवं पूर्व शिक्षार्थियों का सम्मेलन सम्पन्न हुआ। जिसमें सेवा भारती मालवा प्रांत के संगठन मंत्री श्रीमान् रुपसिंह जी नागर भाई साहब द्वारा मार्गदर्शन दिया गया। समाजसेवी दीदी श्री लक्ष्मी जी झरबड़े भी उपस्थित रही।
सेवा भारती झाबुआ द्वारा संचालित साप्ताहिक भजन मण्डली प्रमुखों का बड़ाघौसलिया केन्द्र ,मेघनगर पर सम्मेलन सम्पन्न हुआ।
सेवा भारती वनवासी कन्या छात्रावास उज्जैन की तीन छात्राओं का विज्ञान मंथन यात्रा 2019( MP Council of science and technology -MP mission excellence) हेतु चयन हुआ ।
जिसमें :सुश्री विनिता राठौर कक्षा 8 वीं (96.5%)सुश्री सारिका अलावे कक्षा 9 वीं (87.25%)सुश्री शिल्पा डाबी कक्षा 9 वीं (93.83%)का चयन दिल्ली एवं लखनऊ हेतु दिनांक 13/10/2019 से 20/10/2019 तक के लिए किया गया ।
विज्ञान मंथन यात्रा मध्यप्रदेश शासन की एक योजना है जिसमें विज्ञान विषय में रुचि एवं सर्वश्रेष्ठ प्राप्तांक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को देश के वैज्ञानिक संस्थानों का नि:शुल्क भ्रमण कराया जाता है।
वर्षों से सेवा भारती द्वारा बाल संस्कार केंद्र एवं कोचिंग सेंटर का संचालन किया जा रहा है | इन केन्द्रों के माध्यम से ऐसे बच्चों का पढाई में मार्गदर्शन किया जाता है जो कुछ परिस्थितियों की वजह से नियमित रूप से विद्यालय नहीं जा पाते |
बाल संस्कार जैसे केंद्रों की ज़रूरत को देखते हुए सेवा भारती जिला कन्नौद मे स्वयंसेवको द्वारा कोचिंग सेन्टर की ओपनिंग की गई।एवं सेवा भारती खरगोन की महिला समिति द्वारा साप्ताहिक बाल संस्कार केन्द्र का संचालन किया गया।
सेवा भारती संकुल पेटलावद जिला झाबुआ - आज गाँव ग्वालरुङी में कार्यकर्ताओं एवं ग्राम समिति के ग्राम प्रमुख के माध्यम से एक नया सामाजिक कार्य "मंदिर निर्माण का भूमि पूजन" किया गया |
सेवा भारती द्वारा संचालित प्रकल्प "मातृछाया" में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में सभी यशोदाओं का सम्मान किया गया। बाल कृष्ण ने मटकी फोडकर सभी को आकर्षित किया।
सेवा भारती देवास द्वारा संचालित सेवा धाम बालक छात्रावास उदय नगर के बालकों द्वारा वाटर रिचार्जिंग का एक सक्सेसफुल प्रयोग किया गया | पिछली गर्मी में सेवा धाम परिसर में पानी की कमी के कारण एक बोरवेल कराया गया था, जो की सुखा निकला | तभी से वाटर रिचार्जिंग की बात सभी के मन में घर कर गई | इस बारिश में सूखे बोरवेल में पूरे परिसर का पानी समावेश हो इस बात को ध्यान में रखते हुए समस्त बालकों ने एक छोटासा मॉडल बनाया |
सेवा भारती रामेश्वरम जिला चांदमारी में सेवा भारती के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम एवं रक्षाबंधन उत्सव सेवा भारती द्वारा संचालित कुंज बिहारी प्रकल्प पर मनाया गया | कार्यक्रम में रामेश्वरम जिला महिला मंडल के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही |
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का बहुत महत्व है. तुलसी के पौधे को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है| तुलसी की पत्तियों का नित्य सेवन शरीर में बीमारियों से लड़ने की क्षमता बढ़ता है। तुलसी के महत्व को ध्यान में रखते हुए सेवा भारती उज्जैन द्वारा हरियाली तीज के निमित्त तुलसी के 110 पोधो का वितरण किया गया |
सेवा भारती उज्जैन द्वारा फरवरी 2019 से सेवा बस्तियो को चयनित कर चर्म/कुष्ठ रोग संबंधित नियमित स्वस्थ्य/जागरण शिविर लगाए जा रहे है, जिसके सकारात्मक परिणाम आने लगे है।
समाज सेवा को अपने जीवन का लक्ष्य मान निस्वार्थ समाज कल्याण मे लगे कार्यकर्ताओं को नमन
सेवा भारती दिशा प्रकल्प (प्रतियोगिता परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र) हरसिद्धि द्वारा आयोजित गुरु पूर्णिमा उत्सव में प्रकल्प में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा अपने शिक्षकों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर सेवा भारती प्रांत संगठन मंत्री श्री रूप सिंह जी नागर का प्रेरक उद्बोधन प्राप्त हुआ।
सेवा भारती मालवा इंदौर ने रामेश्वर जिले में महिलाओं के लिए सिलाई केंद्र की शुरुवात की, यश फाउंडेशन इस प्रकल्प में सहियोगी संस्था रही| इस सिलाई केंद्र के माध्यम से महिलाए भी अपनी गृहस्ती के खर्चो में सहयोग कर सकेंगी|
युथ फ़ॉर सेवा (सेवा भारती, इंदौर) द्वारा ALL THE BEST अभियान के तहत इंदौर की अभावग्रस्त बस्तियो में नियमित विद्यालय जाने वाले 1077 विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षा में प्रोत्साहित करने एवं अच्छे अंक प्राप्त करने हेतु तिलक एवं मोली बांधकर शुभकामनाये दी। साथ ही समाज के सह्ययोग से प्रत्येक विद्यार्थी को उनकी कक्षा के अनुरूप उपयोगी कंपोक्स बॉक्स/ पाउच/ जॉमेट्री सेट उपलब्ध कराए गए ।
सेवा भारती द्वारा इंदौर में 2 एवं उज्जैन में 1 स्थान पर नेत्र प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया | शिविर में 211 रोगियों का परिक्षण कर औषधि वितरण किया गया साथ ही 27 रोगियो का मोतियाबिंद ऑपरेशन करवाया गया
दिनांक 24 फ़रवरी 2019 को सेवा भारती नीमच द्वारा कन्या छात्रावास निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया |
दिनांक 13 फरवरी 2019 कुक्षी जिले में मातृशक्ति के लिए कानूनी जानकारियों की विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया | जिसमे बहनो को कानून एवं महिला अधिकार से सम्बंधित जानकारी दी |
दिनांक 13 फरवरी 2019 को सेवा भारती, इंदौर द्वारा संचालित “मातृछाया” (शिशुगृह) मे "शिशु देखभाल" विषय पर कार्यशाला संपन्न हुई |
सेवा भारती वनवासी सशक्तिकरण केंद्र बडा घोसलिया मेघनगर में मां सरस्वती के जन्मोत्सव के पावन पर्व (वसंत पंचमी) के उपलक्ष्य में खेल मैले का आयोजन किया गया । जिसमें में कबड्डी, खौ खौ, शिवाजी सेना, 10 कैच, दौड, ताला चाबी, स्वदेशी खेल खिलाए गए ।
इंदौर महानगर में 40 स्थानों पर वार्षिक उत्सव एवं झाबुआ, आलीराजपुर, कुक्षि, धार, कन्नोद, एवं महू जिलों के 164 ग्रामो में ग्राम उत्सव समाज की सहभागिता से संपन्न हुए |
प्रान्त के सेवा केन्द्रो पर भारत माता की आरती एवं राष्ट्रभक्ति की प्रस्तुतियो के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया | उज्जैन के केन्द्रो में बस्तियों के रहवासियों द्वारा अपने घर से दीपक लाकर भारत माता का पूजन किया गया |
गणतंत्र दिवस पर अन्नाभाऊ साठे बस्ती, चिकित्सक नगर, इंदौर में सेवा भारती द्वारा महिलाओं एवं शिशुओं के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमे 42 महिलाओं एवं 9 शिशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण की गई।
दिनांक 20 जनवरी को उज्जैन नगर पालिका निगम द्वारा अटल खेल मेले के अंतर्गत आयोजित खो-खो स्पर्धा में सेवा भारती वनवासी कन्या छात्रावास की बहनें विजेता रही । बहन करिश्मा गमार (कप्तान) की टीम विजेता एवं अनिता परिहार (कप्तान) की टीम उपविजेता रहीं । बहनों को मेडल व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया ।
वार्षिक परीक्षा हेतु विशेष अभ्यासिका का दिनांक 20 जनवरी 2019 को निरंजनपुर बस्ती में शुभारंभ किया गया | विशेष कक्षा हेतु युथ फ़ॉर सेवा द्वारा समयदानी शिक्षक एकत्रित किये जा रहे है, जिनके माध्यम से इंदौर में वार्षिक परीक्षा हेतु 10 स्थानों पर विशेष अभ्यासिका संचालित करने का लक्ष्य है।
सेवा लेने वाला सेवा करने वाला बने यही सेवा भारती का उद्देश्य है इसी भाव को जाग्रत करने हेतु मकर संक्रांति पर सेवा भारती के बाल संस्कार केंद्रों व अभ्यासिका केंद्रों के बच्चों से सेवा कार्य हेतु स्वेच्छानुसार राशि संग्रह का आग्रह किया गया। विभिन्न प्रकल्पों से प्राप्त संग्रहित राशि से संस्कार केंद्र एवं अभ्यासिका के सेवित विद्यार्थियों द्वारा सिद्धवट पर तर्पण व पिंडदान हेतु आए श्रद्धालुओं को चाय वितरित की गयी।
स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी "युवा दिवस" पर खरगोन सेवा भारती द्वारा खेल सामग्री वितरित कर विद्यार्थियों को खेल के प्रति प्रोत्साहित किया|
झाबुआ जिले में किशोरी विकास वर्ग सम्पन्न हुआ | दो दिवसीय वर्ग मे 120 बहने ने प्रशिक्षण प्राप्त किया |
सेवा भारती, उज्जैन द्वारा नगर की विभिन्न बस्तियों में 30 स्थानों पर वार्षिक उत्सव के आयोजन किए गए। जिनमें प्रकल्पों पर आने वाले बच्चों ने प्रकल्पों पर प्राप्त दैनिक प्रशिक्षण व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी।
धार जिले के ग्राम खण्डलाय में किसानों को बोरी बांध का प्रशिक्षण दिया गया साथ ही आस-पास के क्षेत्र में बहते पानी पर बोरी बांध का निर्माण कार्य किया गया |
14/12/18 को अनूसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित ,प्रिमेट्रिक एवं सीनियर मैट्रिक कन्या छात्रावास, मोती तबेला, इंदौर में सेवा भारती दिशा प्रकल्प द्वारा कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें "स्त्री हिंसा मुक्त " विषय पर व्याख्यान दिया गया।
दिनांक 09/12/2018 रविवार को सीनियर बालक छात्रावास खरगोन में सेवा भारती खरगोन-बड़वानी द्वारा छात्रावास के बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण शिविर लगाया गया। शिविर में बच्चों के ब्लड ग्रुप एवं हीमोग्लोबिन की जाँच कर उन्हें साफ सफाई एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कराया गया।
दिव्यांग बालक सेवा आश्रम में दिव्यांगजन हेतु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे ट्राईसाईकिल दौड़, गोला फेक, भाला फेंक, 100 मीटर की दौड़, चित्रकला, गायन, एकल नृत्य आदि प्रतियोगिताओं में आश्रम के बच्चों ने बहुत ही उत्साह के साथ भाग लिया
18 नवंबर 2018 को प्रथम प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के अवसर पर आगर सेवा भारती एवं आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा एवं परामर्श का आयोजन किया गया है जिसमें मिट्टी स्नान सूर्य स्नान घाट स्नान शिरोधारा आदि अनेक प्राकृतिक चिकित्सा से जन सामान्य को परिचय कराया गया |
बेसहारों का सहारा- सहारा वार्ड
एम वाय हॉस्पिटल व सेवा भारती के संयुक्त प्रयासों से संचालित सहारा वार्ड में कल सेवा भारती चिकित्सा प्रकल्प के सभी साथियों ने दिवाली उन लोगों के बीच बनाई जिन्हें अपनों ने छोड़ दिया या जिनका इस दुनिया में कोई नहीं है, मिठाई कपड़े व अन्य सामानों का वितरण इस अवसर पर किया गया और उनकी बीच खुशियां बांटी गई |
सेवा भारती कार्यकर्ताओ द्वारा दीपावली के शुभ अवसर पर प्रतिवर्ष स्वजनों के साथ मिलकर काजू कतली का निर्माण किया जाता है | इसके पीछे मुख्य उद्देश्य सेवा भारती के कार्यो व उद्देश्यों की जानकारी अधिकतम परिवारों तक पहुचाना व उन्हें सेवा प्रकल्पों से जोड़ना है |
सेवा भारती खरगोन द्वारा जल संरक्षण अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत विद्यालयों में जाकर विद्यार्थियों को पानी बचाने का महत्व समझाते हुए, उसे कैसे बचाया जाए, इसकी जानकारी दी जा रही है |
रामपुरा पुंज के ग्राम बिरलाई में कोचिंग का शुभारंभ किया .
भैयाजी दाणी सेवा न्यास द्वारा प्रतिवर्ष सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली एवं समाज परिवर्तन में अग्रणी संस्थाओं का सम्मान किया जाता है, इसी कड़ी में नवम "सेवा पथिक“ सम्मान समारोह दिनांक 30 अक्टूबर 2018 को मंदसौर में संपन्न हुआ । इस वर्ष यह सम्मान "अपना घर" मंदसौर को दिया गया| कार्यक्रम में पूज्य श्री भीमाशंकर जी शास्त्री भागवताचार्य का सानिध्य प्राप्त हुआ एवं मुख्य वक्ता श्री स्वप्निल जी कुलकर्णी, प्रान्त सेवा प्रमुख रा.स्व.स. रहे |
वनांचलों की प्रतिभा को बाहर लाने के उद्देश्य से वनवासी सशक्तिकरण केंद्र बडा घोसलिया मेघनगर में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिसमें 36 टीमों ने भाग लिया, जिसमे स्टार क्लब झाबुआ ने जीत दर्ज कर प्रथम पुरस्कार अपने नाम किया ।
दिनांक २७ अक्टूबर २०१८ को सेवा भारती द्वारा मुसाखेड़ी भील कालोनी, (इन्दौर) में नशा मुक्ति हेतु जन जागर यात्रा निकाली गई |
सेवा भारती, उज्जैन द्वारा 1500 कन्याओं का पूजन व समरसता यज्ञ का आयोजन।नवरात्रि के पावन पर्व पर सेवा बस्तियों में रहने वाली कन्याओं का नगर के दो प्रमुख स्थानों तम्बाकू बाजार व पिपलिनाका चौराहे पर भव्य कन्या पूजन का कार्यक्रम एवं समरसता यज्ञ सम्पन्न हुआ । समरसता यज्ञ में विभिन्न जाति के बंधु-भगिनियों ने शामिल होकर हिन्दू समाज की अखंडता का संकल्प लिया।
यश फाउंडेशन के 2 वर्ष पूर्ण होने पर यश टेक्नोलॉजी द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए सिलाई केंद्र संचालन हेतु सी. एस.आर. डोनेशन सेवाभारती मालवा को दिया गया | यश टेक्नोलॉजी की सी. एस.आर. टीम ने बताया की ये धनराशि यश टेक्नोलॉजी के कर्मचारियों द्वारा जमा कि गयी हे |
महिला मंडल द्वारा आज नवरात्रि के प्रथम दिवस पर माँ की आराधना स्वरूप ओल्ड जीडीसी कॉलेज के अनुसूचित जनजाति छात्रावास (बालिका) मे गरबे का आयोजन किया गया। मीता दीदी ने माँ के नौ स्वरूपों का वर्णन किया एवं गरबो की महत्ता बताई पश्चात श्री रवि जी भाटिया ने सेवित और सेवक पर प्रभावी उद्बोधन दिया एवं अंत में सामूहिक गरबा कर हर्षोउल्लास से समापन किया ।
सेवा भारती रतलाम द्वारा पूर्ण स्वदेशी इलेक्ट्रिक सीरीज का प्रशिक्षण 8 अक्टूबर 2018 सोमवार को सेवा सदन सुभाष नगर पर आयोजित किया गया जिसमें नगर के भैया व दीदियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया |
Youth For Sewa organized a health camp in Niranjanpur Basti, in which 246 patients were registered and treated. In the camp, homeopathic, pediatric, gynecologist, dental and general practitioners served, as well as general tests such as blood pressure, sugar, hemoglobin, length, weight, blood group etc. were also examined.
सेवा भारती खरगोन बड़वानी द्वारा निरंतर छात्रावासों में स्वास्थ्य शिविर किये जा रहे हैं। जिसमें बालक/बालिकाओ का स्वास्थ्य परिक्षण, ब्लड ग्रुप एवं एच. बी. की जांच की जाती है । आज दिनांक 07/10/2018 रविवार को शासकीय कन्या आदर्श विद्यालय खरगोन में सेवा भारती द्वारा आयोजित शिविर में करीब 65 बालिकाओं का निःशुल्क परिक्षण कर स्वास्थ्य, जल संरक्षण एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए वृक्षा रोपण किया गया।
Two day residential training of Kishori Vikas Project trainers was held in Khacchartodi Village in Jhabua.
सेवाधाम खालवा( कालापाठा) में नगर के महाविद्यालयीन छात्रों द्वारा निशुल्क कोचिंग प्रारंभ की गई |
सेवा भारती इंदौर दिशा प्रकल्प द्वारा दिनांक 28/09/18 को बाबा साहब अंबेडकर के कृतित्व और व्यक्तित्व पर व्याख्यान का आयोजन किया गया|
दिनांक २२/९/१८ को ओल्ड जीडीसी में सेवा भारती दिशा प्रकल्प की ओर से चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सभी छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।छात्राओं की संख्या करीब १२० रही । स्वास्थ्य परीक्षण के साथ दवाई वितरण भी किया गया ।
सेवा भारती खरगोन बड़वानी द्वारा निरंतर छात्रावासों में स्वास्थ्य शिविर किये जा रहे हैं। जिसमें बालिकाओ का स्वास्थ्य परिक्षण , ब्लड ग्रुप एवं एच. बी. की जांच की जाती है ।
आज दिनांक 16/09/2018 रविवार को शासकीय कन्या शिक्षा परिसर,खरगोन में सेवा भारती द्वारा आयोजित शिविर में करीब 60 छात्राओं का निःशुल्क परिक्षण कर स्वास्थ के प्रति जागरूक किया ।
सेवा भारती द्वारा प्रतिवर्ष शहर के लोगो को ग्रामो और वनांचलों में वन यात्राऔ पर ले जाय जाता है , जिसके माध्यम से शहरी एवं ग्रामीण बंधुओ में बंधू भाव उत्पन्न होता है साथ ही यात्रा के पश्चात् शहरवासी विपरीत परिस्थिति में जीवन यापन ग्रामीण वासिओ के उत्थान के लिए संकल्पित होकर आते है
इस वर्ष सेवा भारती द्वारा १४ वन यात्राएं आयोजित की गई, जिसमे ३३५ लोगो ने भाग लिया |
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कबड्डी स्पर्धा में उज्जैन जिले की टीम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ | इस टीम में छात्रावास की दो बहनें सुश्री आकांक्षा भण्डारी एवं करिश्मा गमार भी सम्मिलित है, आगामी प्रतियोगिता हेतु बहनों का भोपाल एवं दिल्ली हेतु चयन हुआ।
उज्जैन छात्रावास की बहन रीना का विज्ञान मंथन यात्रा २०१८ हेतु चयन
To awaken the spirit of Social service in Youth, a seminar was conducted in prestige college, indore. Where students were made aware about social activities, needs of the society and how can they contribute in these activities for the upliftment of the society After the seminar, a large number of students have resolved to join social activities.
सेवा भारती, इंदौर द्वारा संचालित प्रकल्प मातृछाया (शिशुगृह) मे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव संपन्न हुआ जिसमें शिशुओ की अपनी ममता मई गोद का अंचल एवं दिन रात लालन पोषण करने वाली यशोदा मैयाओ (यशोदाओं) का सम्मान व सप्रेम भेंट प्रदान की गयीं।
अधिक से अधिक स्थानो पर माटी के गणेश जी की स्थापना हो इस निमित्त से प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सभी जिलो में माटी के गणेश जी की निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया | जिसमे सेंकड़ो समाजजनो ने प्रशिक्षण प्राप्त कर संकल्प लिया कि वह हमेशा मिट्टी के गणेश जी की स्थापना करेंगे, साथ ही इसे अभियान का स्वरूप देकर अपने आस पास में भी इसी तरह की कार्यशाला का आयोजन कर लोगो को प्रेरित करेंगे|
जनजातीय समाज में समरसता स्थापित करने के लिए विगत 21 वर्षो से सेवा भारती द्वारा जनजातीय एवं ग्रामीण खेत्रो में कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है | इस वर्ष सेवा भारती द्वार १८ स्थानों पर कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया जिसमे ३०००० से ज्यादा समाज जन शामिल हुए | कावड़ यात्रा के माध्यम से समाज संघठित हुआ है, अपराध, नशा एवं अन्य असामाजिक गतिविधियों में बहुत कमी आई है
केरल आपदा संग्रहण केरल आपदा राहत कार्यों में सेवा भारती द्वारा निरंतर सहयोग किया जा रहा है, जिसमें अन्य समाज सेवी संस्थाएं भी अपना अनुदान दे रही हैं एवं सेवा भारती के माध्यम से सहयोग पहुंचा रही है । दिनांक 25 अगस्त 2018 को इंदौर में चिकित्सा क्षेत्र में कार्य कर रही संस्था परपीड़ा हर वेलफेयर सोसाइटी एवं सहायता सेवा संस्था द्वारा सेवा भारती को दवाइयां उपलब्ध कराई गई, दवाइयाँ सेवा भारती द्वारा केरल में पहुंचाई गई।
दिनांक 25/08/18सेवा भारती एम.वाय. हास्पिटल चिकित्सा प्रकल्प में होने वाली गतिविधियों की साप्ताहिक जानकारी :-1. कार्यालय से पूछताछ : 5002. मरीजो का मार्गदर्शन : 343. रक्तदान की संख्या : 484. एम्बुलेंस सेवा से लाभान्वित : 22 तथा 04 निर्धन मरीजो को ऑटो रिक्शा के द्वारा उनके गन्तव्य तक निशुल्क पहुचाया गया ।5. सहारा वार्ड में 19 मरीजो की पुरे सप्ताह देखरेख की गई, वर्तमान में 19 उपस्थित ।6. लेप्रोसी वार्ड में 08 मरीजो की देखरेख का कार्य पुरे सप्ताह किया गया ।इस प्रकार प्रकल्प के माध्यम से इस सप्ताह कुल 636 मरीज लाभान्वित हुए ।
दिनांक 19/08/2018 रविवार एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय खरगोन में सेवा भारती खरगोन-बड़वानी द्वारा छात्रावास के बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। शिविर में बच्चों के ब्लड ग्रुप एवं हीमोग्लोबिन की जाँच कर उन्हें साफ सफाई एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कराया गया।
केरल में आई भीषण आपदा में सहयोग करने हेतु में सेवा भारती द्वारा राष्ट्रव्यापी आवाहन कर धन एवं उपयोगी वस्तुओ का निरंतर संग्रहण किया जा रहा है
सेवा भारती मालवा प्रान्त में 283 स्थानों पर स्वंत्रता दिवस कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमे 132266 समाजजन उपस्थित रहे |
नागपंचमीके पावन अवसर पर नागचद्रैश्वर, उज्जैन के दर्शनार्थी जो की देशभर से आते उनकी लम्बी कतार के संचालन व जल व्यवस्था तथा प्रसाद वितरण व्यवस्था मे सेवा भारती ने सहभागिता की।
दिनांक १५ अगस्त २०१८
स्वंतत्रता दिवस पर सेवा भारती मालवा प्रान्त में 283 स्थानों पर ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमे 13266 समाज जन उपस्थित रहे |
दिनांक 12/08/2018
अ. ज. जा. बालक छात्रावास बिस्टान रोड़ खरगोन में सेवा भारती खरगोन-बड़वानी द्वारा छात्रावास के बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। शिविर में बच्चों के ब्लड ग्रुप एवं हीमोग्लोबिन की जाँच कर उन्हें साफ सफाई एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कराया गया। शिविर में डॉ चेतन पटोदे, डॉ सतीश हिंगोले, श्री बी. पी. यादव, पुरुषोत्तम प्रजापति, प्रियंका परसाई, चेतन कुशवाह, मनोज बामने, सतीश यादव, दीप दशोंधी ने अपनी सेवाएं दी।
११ अगस्त २०१८
हरियाली अमावस्या पर सेवा भारती द्वारा मालवा प्रान्त में 50 से अधिक स्थानो पर वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुए , जिसके माध्यम से २००० से अधिक पोधे लगाये गए | साथ ही प्रत्येक पौधे की देख रेख के लिए समाज एवं सेवा भारती कार्यकर्ताओ द्वारा संकल्प लिया गया |
दिनांक : 11/08/18सेवा भारती एम.वाय. हास्पिटल चिकित्सा प्रकल्प में होने वाली गतिविधियों की साप्ताहिक जानकारी :-साप्ताहिक वृत : ४ अगस्त २०१८ - १० अगस्त २०१८ 1. कार्यालय से पूछताछ : 5612. मरीजो का मार्गदर्शन : 853. रक्तदान की संख्या : 524. एम्बुलेंस सेवा से लाभान्वित : 14 एवं 15 निर्धन मरीजो को ऑटो रिक्शा के द्वारा उनके गन्तव्य तक निशुल्क पहुचाया गया ।5. सहारा वार्ड में 21 मरीजो की पुरे सप्ताह देखरेख कर 5 का पुनर्वास किया गया तथा वर्तमान में 16 उपस्थित ।6. लेप्रोसी वार्ड में 12 मरीजो की देखरेख का कार्य पुरे सप्ताह किया गया ।
दिनांक 6/8/18
निवेदिता प्रकल्प से चयनित 6 बालिकाओं ने कोयम्बटूर के लिए प्रस्थान किया। सभी बालिकाएं ओफ्थेल्मिक असिस्टेंट की ट्रेनिंग प्राप्त करके लगभग दो वर्ष बाद लौटेंगी।संकरा ऑय फाउंडेशन इनके अध्ययन व रहने के सभी व्यय वहन करेगी। बालिकाओं के साथ 4 माताएं भी गयी हैं।
सेवा भारती देवास द्वारा सचालित सेवा धाम उदय नगर के आसपास व दूरदराज के मोहल्ला में जाकर नि शुल्क चालित चिकित्सालय के माध्यम से बीमारियों का ईलाज व किया जाता है साथ ही बीमारियों से बचाव जी जानकारी भी दी जाती है
सेवा भारती एम.वाय. हास्पिटल चिकित्सा प्रकल्प में होने वाली गतिविधियों की साप्ताहिक जानकारी :-साप्ताहिक वृत - 28 जुलाई से 3 अगस्त 1. कार्यालय से पूछताछ : 5412. मरीजो का मार्गदर्शन : 433. रक्तदान की संख्या : 414. एम्बुलेंस सेवा से लाभान्वित : 335. सहारा वार्ड में 142 मरीजो की देखरेख व 02 का पुनर्वास किया गया ।6. लेप्रोसी वार्ड में 72 मरीजो की देखरेख का कार्य किया गया ।
दिनांक ४ अगस्त २०१८ को इंदौर में व्यास नगर में में सेवा भारती अभ्यासिका प्रकल्प का उद्घाटन संपन्न हुआ
दिनांक ३ अगस्त २०१८ , को अम्बेडकर बस्ती महुपुरा डासी मंदिर क्षेत्र शाजापुर में एक और "संस्कार केद्र" का शुभारंभ !
28/07/18सेवा भारती एम.वाय. हास्पिटल चिकित्सा प्रकल्प में होने वाली गतिविधियों की साप्ताहिक जानकारी :-1. कार्यालय से पूछताछ : 3392. मरीजो का मार्गदर्शन : 533. रक्तदान की संख्या : 404. एम्बुलेंस सेवा से लाभान्वित : 175. सहारा वार्ड में 120 मरीजो की देखरेख।6. लेप्रोसी वार्ड में 72 मरीजो की देखरेख का कार्य किया गया ।
गुरुपूर्णिमा के शुभ अवसर पर सेवा भारती द्वारा संस्कार केन्द्र का शुभारंभ रतलाम जिले के सालाखेड़ी ग्राम में किया गया
स्थान : राम मंदिर, सालाखेड़ी ग्राम, रतलाम जिला |
सेवित संख्या : 25
संचालक : विकास जी जात
समय : सायं 5 से 6
Sewa Bharti Ujjain has started Sankalp Compyter Training center for Self Reliance in Madhukar Nagar Ujjain. Sankalp is self reliance training center activity run by Sewa Bharti across Malwa region, the aim of Sankalp is to provide increase the employment opportunity, by providing job oriented (vocational) training to youths.
Inaugration Date : 27 July 2018
Place Saraswati Shishu Mandir, Piplinaka Ujjain
21/07/18
सेवा भारती एम.वाय. हास्पिटल चिकित्सा प्रकल्प में होने वाली गतिविधियों की साप्ताहिक जानकारी :-
साप्ताहिक वृत
1. कार्यालय से पूछताछ : 425
2. मरीजो का मार्गदर्शन : 80
3. रक्तदान की संख्या : 60
4. एम्बुलेंस सेवा से लाभान्वित : 34
5. सहारा वार्ड में 140 मरीजो की देखरेख व 2 का पुनर्वास किया गया ।
6. लेप्रोसी वार्ड में 72 मरीजो की देखरेख का कार्य किया गया ।
चितावाद कांकड़, पालदा, इंदौर में प्राइमरी एवं मिडिल स्कूल के विद्यार्थियों के लिए कोचिंग संसथान का उद्घाटन किया गया , कार्यक्रम सेवाभारती सचिव श्री रवि जी भाटिया एवं कोषाध्यक्ष श्री दिनेश जी अग्रवाल के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ |
कोचिंग संचालक- मोहन जी डावरसमय- 04:30 से 06:30 बजे
उद्घाटन दिनाँक - 18/07/2018
Sewa Bharti has added one more center in its Education domain, A new Bal Sanskar Kendra has been started for the children of Bhawani Nagar, near Deepmala Dhaba, Bhawani Gas point, Indore. Timing of center will be 5pm to 7 pm daily. Sewa Bharti Indore planning officer Mrs Sarita Kunhare was present during the event.
Inaugration Date : 17 July 2018
Place : Bhawani Nagar, near Deepmala Dhaba, Indore.
14/07/18सेवा भारती एम.वाय. हास्पिटल चिकित्सा प्रकल्प में होने वाली गतिविधियों की साप्ताहिक जानकारी :-साप्ताहिक वृत1. कार्यालय से पूछताछ : 2682. मरीजो का मार्गदर्शन : 1903. रक्तदान की संख्या : 1004. एम्बुलेंस सेवा से लाभान्वित : 565. सहारा वार्ड में 126 मरीजो की देखरेख व 2 का पुनर्वास किया गया ।6. लेप्रोसी वार्ड में 120 मरीजो की देखरेख का कार्य किया गया ।
Team members of Kshipra Ladies Club (GALE India Ltd) visited Sewa Bharti Girls Hostel at Ujjain, they donated an amount of 20,100/- and some grocery to support the operating expenses of hostel. Under the GALE India Ltd. Swachh Bharat fortnight campaign, Mrs. Neeta Masne and Mr. Deepak Motwani (senior Official –HRD) counseled the girls about hygiene and cleanliness to promote cleanliness in their surroundings.They also motivated girls on moral and social values to inculcate positive mindset and growth of the society. They admired the activities run by Sewa Bharati in Ujjain. The hostel incharge delivered the vote of thanks to conclude the program.
केशव सेवा धाम दिव्यांग आश्रम, खंडवा के बालक प्रीतम झमरे का MBBS के लिए चयन हुआ है उसे प्रथम चयन सूची में गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल में प्रवेश मिला है ।
दिनांक 3 जुलाई 2018 सेवा भारती वनवासी कन्या छात्रा वास जीवन उमंग परिवार बीचौली मर्दाना इन्दौर पर डॉक्टर जवाहर लाल दुदानी एंड ग्रुप द्वारा थेलेसीमिया परीक्षण किया गया साथ ही डॉक्टर दुदानी जी ने बहनों को थेलेसीमिया के बारे मे जानकारी दी ।
सेवा भारती आरोग्य मित्र की मासिक प्रशिक्षण वर्ग मेघनगर मे आरोग्य भारती झाबुआ जिले के कोषाध्यक्ष डा अमित जी मेहता द्वारा बहनो को वर्षा ऋतु मे होने वाली बिमारीयो से कैसे बचा जा सकता है, उसकी जानकारी दी ।
योग दिवस पर उज्जैन में संचालित कन्या छात्रावास की बहनो को समाजजन द्वारा ५ साईकल उपलब्ध कराई गई|
१) डॉ प्रतिभा पाठक द्वारा 2 साइकिल२) श्रीमान सुदीप जी केलकर (मुंबई) द्वारा १ साइकिल ३) तकनिकी विभाग पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान द्वारा 2 साइकिल
सेवाभारती परिवार सभी का आभारी है
Mr & Mrs Mantri celebrated theirmarriage anniversay at Jeewan Umang Girls Hostel, on this special occasion they donated a computer system to girls for studies.
Team Sewabharti wishes them a very happy anniversary and is thankful for their contribution.
1. कार्यालय से पूछताछ : 840
2. मरीजो का मार्गदर्शन : 258
3. रक्तदान की संख्या : 82
4. एम्बुलेंस सेवा से लाभान्वित : 42
5. सहारा वार्ड में 112 मरीजो की देखरेख व 2 का पुनर्वास किया गया ।
6. लेप्रोसी वार्ड में 6 मरीजो की देखरेख का कार्य किया गया ।
Sewabharti Disha Coaching student Ku Sarita Dhurve has Joined as sub inspector in MP Police,
Team Sewabharti wishes her Good Luck and We wish her all the best in her future endeavors
#DishaCoaching #SewabhartiMalwa
सेवा भारती चिकित्सा प्रकल्प द्वारा एम वाय हॉस्पिटल में होने वाली सिटी स्कैन mri जांच अब डिस्काउंट रेट पर कृष्णा डायग्नोस्टिक एम वाय हॉस्पिटल परिसर में ही की जा सकेगी, मरीज या उनके परिजन सेवा भारती कार्यालय, एम वाय हॉस्पिटल परिसर (पूरानी बिल्डिंग) में सुबह 10:00 से 11:00 संपर्क कर सकते हैं
दिनांक 8 मई २०१८ को बड़वानी में सेवाभारती के आरोग्य केंद्र का शुभारंभ, आरोग्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार एवं अन्य रोगों से सम्बंधित परामर्श व मार्गदर्शन दिया दिया जायेगा |
सेवाभारती द्वारा रतलाम में राखी निर्माण प्रशिक्षण दिया गया, जिसमे 55 बहनों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया एवं 1 घंटे में 200 से ज्यादा राखियों का निर्माण किया, सभी बहनों ने मिल कर संकल्प लिया के इस वर्ष वो अपने हाथ से बने राखी ही भाइयो को बांधेगी |
Contact Us
Sewa Bharti , Indore 34,Tilak Path, (Behind Nagpur Nagarik Sahakari Bank Limited)
Rambagh, Indore -452007
Office timings 11 AM to 6 PM (Sunday closed)
Phone Office - 0731-2548483
Mobile & Whatsapp
9893764540, 9201726352
E-mail
sewabhartimalwaprantmp@gmail.com
Developed By Parkhya Solutions Pvt Ltd.