सेवा भारती वनवासी कन्या छात्रावास उज्जैन की तीन छात्राओं का विज्ञान मंथन यात्रा 2019( MP Council of science and technology -MP mission excellence) हेतु चयन हुआ ।
जिसमें : सुश्री विनिता राठौर कक्षा 8 वीं (96.5%)<br>सुश्री सारिका अलावे कक्षा 9 वीं (87.25%) सुश्री शिल्पा डाबी कक्षा 9 वीं (93.83%) का चयन दिल्ली एवं लखनऊ हेतु दिनांक 13/10/2019 से 20/10/2019 तक के लिए किया गया ।
विज्ञान मंथन यात्रा मध्यप्रदेश शासन की एक योजना है जिसमें विज्ञान विषय में रुचि एवं सर्वश्रेष्ठ प्राप्तांक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को देश के वैज्ञानिक संस्थानों का नि:शुल्क भ्रमण कराया जाता है।
वर्षों से सेवा भारती द्वारा बाल संस्कार केंद्र एवं कोचिंग सेंटर का संचालन किया जा रहा है | इन केन्द्रों के माध्यम से ऐसे बच्चों का पढाई में मार्गदर्शन किया जाता है जो कुछ परिस्थितियों की वजह से नियमित रूप से विद्यालय नहीं जा पाते |
बाल संस्कार जैसे केंद्रों की ज़रूरत को देखते हुए सेवा भारती जिला कन्नौद मे स्वयंसेवको द्वारा कोचिंग सेन्टर की ओपनिंग की गई।
एवं सेवा भारती खरगोन की महिला समिति द्वारा साप्ताहिक बाल संस्कार केन्द्र का संचालन किया गया।
सेवा भारती संकुल पेटलावद जिला झाबुआ - आज गाँव ग्वालरुङी में कार्यकर्ताओं एवं ग्राम समिति के ग्राम प्रमुख के माध्यम से एक नया सामाजिक कार्य "मंदिर निर्माण का भूमि पूजन" किया गया |
सेवा भारती द्वारा संचालित प्रकल्प "मातृछाया" में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में सभी यशोदाओं का सम्मान किया गया। बाल कृष्ण ने मटकी फोडकर सभी को आकर्षित किया।
सेवा भारती रामेश्वरम जिला चांदमारी में सेवा भारती के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम एवं रक्षाबंधन उत्सव सेवा भारती द्वारा संचालित कुंज बिहारी प्रकल्प पर मनाया गया | कार्यक्रम में रामेश्वरम जिला महिला मंडल के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही |
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का बहुत महत्व है. तुलसी के पौधे को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है| तुलसी की पत्तियों का नित्य सेवन शरीर में बीमारियों से लड़ने की क्षमता बढ़ता है। तुलसी के महत्व को ध्यान में रखते हुए सेवा भारती उज्जैन द्वारा हरियाली तीज के निमित्त तुलसी के 110 पोधो का वितरण किया गया |
आज दिनांक28/07/2019 रविवार एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय खरगोन में सेवा भारती खरगोन-बड़वानी द्वारा छात्रावास के बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। शिविर में बच्चों के ब्लड ग्रुप एवं
ग्रामीण एवं वनवासी क्षेत्रो में शिक्षा का उचित वातावरण एवं संसाधन उपलब्ध न होने के कारण वह के बालक बालिकाओ की शिक्षा अधूरी छूट जाती है, इसी अभाव को दूर करने हेतु सेवा भारती द्वारा छात्रावास संचालित किये जाते है जिसमे वनांचलो के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के आवास, शिक्षण एवं सर्वांगीणविकास के लिए समस्त सुविधाए उपलब्ध करवाई जाती है | वर्तमान में सेवा भारती द्वारा मालवा प्रान्त में 12 ऐसे छात्रावासो का सञ्चालन किया जा रहा है | जिसमे 7 बालिका छात्रावास, 4 बालक छात्रावास एवं एक दिव्यांग बालक छात्रावास संचालित हो रहे है | इसी दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए सेवा भारती द्वारा नीमच में दिनांक 24 फ़रवरी 2019 को कन्या छात्रावास निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया |
सेवा भारती दिशा प्रतियोगिता परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र पर संत रविदास जयंती पर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया जिसमे रविदास समाज के वरिष्ठ जनों का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ | सेवा भारती दिशा के छात्र व छात्राओं ने संत रविदास जी महाराज की जीवनी पर अपने विचार व्यक्त किये एवं बताया के हमें संत रविदास जी महाराज के बताए हुए मार्ग का महत्त्व समझाया |
रविदास जन्म के कारर्ने,होत न कोउ नीच
नकर कुं नीच करि डारि हैं, ओछे करम की कीच
इस दोहे में रविदास जी कहते हैं कि कोई भी व्यक्ति किसी जाति में जन्म के कारण नीचा या छोटा नहीं होता किसी व्यक्ति को निम्न उसके कर्म बनाते हैं इसलिए हमें सदैव अपने कर्मों पर ध्यान देना चाहिए हमारे कर्म सदैव ऊंचे होने चाहिए"
कुक्षी जिले में मातृशक्ति के लिए कानूनी जानकारियों की विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया | जिसमे तहसील विधिक सेवा समिति कुक्षी द्वारा सेवा भारती प्रकल्प की बहनो को कानून एवं महिला अधिकार से सम्बंधित जानकारी दी |
सेवा भारती वनवासी सशक्तिकरण केंद्र, ग्राम बड़ा घोसलिया, मेघनगर में बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में खेल मेला का आयोजन किया गया । जिसमें मेघनगर तहसिल के माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के बालक-बालिकायें शामिल हुए। खेल मेले में कबड्डी, खौ खौ, शिवाजी सेना, 10 कैच, दौड, ताला चाबी, आदि स्वदेशी खेल खिलाए गए । खेल मेले में सभी बालक-बालिकाओ ने बेहद उत्साह से भाग लिया एवं सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया । सेवा भारती परिवार सभी बालक-बालिकाओ के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।
सेवा भारती द्वारा इंदौर में 2 एवं उज्जैन में 1 स्थान पर नेत्र प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया | शिविर में 211 रोगियों का परिक्षण कर औषधि वितरण किया गया साथ ही 27 रोगियो का मोतियाबिंद ऑपरेशन करवाया गया |
युथ फ़ॉर सेवा द्वारा वार्षिक परीक्षा हेतु विशेष सहयोगी शिक्षक अभियान संचालित किया जा रहा है , जिसमें सोशल मीडिया के माध्यम से सेवा भारती द्वारा संचालित वर्तमान अभ्यासिका केंद्रों के लिए सहयोगी शिक्षकों का आवाहन किया जा रहा है ।
दिनांक 30 जनवरी तक 6 स्थानों पर सहयोगी शिक्षको द्वारा शिक्षण प्रारंभ हो चूका है | कुल 10 स्थानों पर सहयोगों शिक्षक भेजने की योजना है, शेष 4 स्थानों पर भी फरवरी माह के पहले सप्ताह तक प्रारंभ करने का प्रयास है।
प्रतिभाओ को अवसर प्रदान करने की दृष्टि से सेवा भारती द्वारा निरंतर सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते है , इसी कड़ी में प्रतिवर्ष नगरीय केन्द्रों में वार्षिक उत्सव एवं ग्रामीण केन्द्रों में ग्राम उत्सव का आयोजन किया जाता है , वर्ष 2019 में इंदौर एवं उज्जैन महानगरो में 70 स्थानों पर वार्षिक उत्सव एवं झाबुआ, आलीराजपुर, कुक्षि, धार, कन्नोद, एवं महू जिलों के 164 ग्रामो में ग्राम उत्सव संपन्न हुए | सभी उत्सव स्थानीय बस्ती /ग्राम के सहभागिता से संपन्न हुए, साथ ही क्षेत्र में अपनी निरंतर सेवाए दे रहे है समस्त शासकीय / अशासकीय सेवा कर्मियों का सम्मान किया गया |
गणतंत्र दिवस पर अन्नाभाऊ साठे बस्ती, चिकित्सक नगर, इंदौर में सेवा भारती द्वारा महिलाओं एवं शिशुओं के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमे 42 महिलाओं एवं 9 शिशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण की गई।
मालवा प्रान्त के सेवा केन्द्रो पर भारत माता की आरती एवं राष्ट्रभक्ति की प्रस्तुतियो के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया | उज्जैन के केन्द्रो में बस्तियों के रहवासियों द्वारा अपने घर से दीपक लाकर भारत माता का पूजन किया गया |
सेवा भारती एवं माधव सेवा न्यास के सयुंक्त द्वारा उज्जैन महानगर की तीन बस्तीयों एकता नगर, गौण बस्ती एवं बुद्ध बस्ती में साप्ताहिक चलित चिकित्सा केंद्र शुभारंभ किया गया | तीनो स्थानों पर रविवार चिकित्सको द्वारा उपचार किया जाएगा एवं निशुल्क औषधि वितरण जाएगा |
आज की बेटी कल की सृजनकर्ता है इसी ध्येय को ध्यान में रखकर किशोरीयों के मानसिक, शारीरिक, बौद्धिक एवं नैतिक विकास हेतु सेवा भारती द्वारा बालिकाओ के बीच नियमित किशोरी विकास वर्ग आयोजित किये जाते है | दिनांक 12 से 14 झाबुआ जिले में दो दिवसीय किशोरी विकास वर्ग आयोजित किया जिसमें 120 बहने उपस्थित रही |
सेवा भारती, उज्जैन द्वारा नगर की विभिन्न बस्तियों में 30 स्थानों पर वार्षिक उत्सव के आयोजन किए गए। जिनमें प्रकल्पों पर आने वाले बच्चों ने प्रकल्पों पर प्राप्त दैनिक प्रशिक्षण व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ समाजजन अतिथि रूप में उपस्थित रहे साथ ही संघ व सेवा भारती के पदाधिकारियों द्वारा “सामाजिक एकात्मता व व्यसन मुक्त समाज ” विषय पर अपने उदबोधन प्रदान किए।
उदयनगर व कांतापुर तहसील का ग्राम समिति सम्मेलन उदयनगर सेवाधाम आश्रम में आयोजन किया गया जिसमें गांव के युवा केंद्र एवं भजन मंडली द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी, वहीं उदय नगर सेवा धाम बालक छात्रावास के भैयाओं ने भी योग चाप समता व पिरामिड बना कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया | कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण बंधू उपस्थित रहे | कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मालवा प्रांत सेवा प्रमुख श्री स्वप्निल जी कुलकर्णी ने समरसता का महत्त्व समझाते हुए बताया के कैसे गांव के विकास में प्रत्येक गांववासी का योगदान हो सकता है |
केशव सेवा धाम दिव्यांग बालक सेवा आश्रम में दिव्यांगजन हेतु संस्था स्तर पर दिव्यांग जनों की विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई | जिसमे ट्राईसाईकिल दौड़ गोला फेक भाला फेंक 100 मीटर की दौड़ चित्रकला गायन एकल नृत्य आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें आश्रम के बच्चों ने बहुत ही उत्साह के साथ भाग लिया |
इस अवसर पर जन अभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं द्वारा दिव्यांग बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया साथ ही आश्रम में जैविक खेती केंचुआ खाद जल संरक्षण सोलर लाइट आदि देखकर अभिभूत हुए एवं अपने ग्रामों में में भी जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए कहां |
निर्णायक के रूप में सकाराम गुरुजी नितिन चौधरी श्री दीपक जी जगताप रहे कार्यक्रम में संस्था के सचिव श्री भारत झंवर श्री भानु भाई पटेल श्री जगदीश जी पटेल एवं जन अभियान के सभी ब्लॉक समन्वयक नगर निगम के
श्रीभुवन श्रीमाली एवं साथियों द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई एवं जैविक खाद आदि के बारे में सभी को बताया गया |
श्री गुरु जी सेवा न्यास द्वारा प्रस्तावित चिकित्सा सहायता केंद्र माधव सृष्टि का दीपावली मिलन कार्यक्रम दिनांक 14 नवम्बर 2018 को सम्पन्न हुआ, जिसमे माधव सृष्टि के प्रस्तावित भवन के प्रतिरूप एवं कार्यालय का विमोचन किया गया, साथ ही न्यास के उद्देश्य, माधव सृष्टि की संकल्पना एवं भवन की विस्तृत जानकारी भी दी गई।
कार्यक्रम स्थल पर सेवा भारती के कार्यों की प्रदर्शनी एवं महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा हस्तनिर्मित खाद्य वस्तुओं का विक्रय भी किया गया ।
जीवन उमंग बालिका छात्रावास की बहनों द्वारा श्री राम स्तुति एवं भारत माता आरती के नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी गई।
मुख्य वक्ता के रूप में मध्य क्षेत्र संघचालक माननीय श्री अशोक जी सोहनी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज जन एवं चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।"
भैया जी दाणी सेवा न्यास द्वारा नवम "सेवा पथिक "सम्मान समारोह दिनांक 30 अक्टूबर 2018 को मंदसौर में संपन्न हुआ । प्रतिवर्ष सेवा भारती द्वारा सेवा के क्षेत्र में उत्कर्ष कार्य एवं समाज परिवर्तन में अग्रणी संस्थाओं का सम्मान किया जाता है, वर्ष 2018 में यह सम्मान संस्था "अपना घर" मंदसौर को दिया गया ।
कार्यक्रम पूज्य श्री भीमाशंकर जी शास्त्री (धारियाखेड़ी )भागवताचार्य के सानिध्य में संपन्न हुआ, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री विशाल जी गोयल(उद्योगपति) एवं मुख्य वक्ता श्री स्वप्निल जी कुलकर्णी प्रांत सेवा प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रहे ।"अपना घर" के संचालक श्री राव विजयसिंह जी ,न्यास के अध्यक्ष श्री लक्ष्मणराव नवाथे ,सेवा भारती मन्दसौर के अध्यक्ष श्रीसत्यनारायण जी सोमानी कि गरिमामय उपस्थिति मे संपन्न हुआ।
ग्रामीण एवं वनांचलो में छुपी हुई खेल प्रतिभाओ को बहार निकालने के उद्देश से सेवा भारती द्वारा विभिन्न गतिविधिया संचालित की जाती है , वनवासी सशक्तिकरण केंद्र बडा घोसलिया मेघनगर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई ।
प्रतियोगिता दिनांक 24/10/2018 से प्रारंभ होकर दिनांक 25/10/2018 को संपन्न हुई । जिसमें 36 टीमों ने भाग लिया। स्टार कलब झाबुआ ने जीत दर्ज कर प्रथम पुरस्कार अपने नाम किया।
सेवा भारती परिवार सभी खिलाड़ियों की लंबी उम्र एवं उज्जवल भविष्य की कामना के साथ साथ राष्ट का नाम रोशन करे ऐसी कामना करता है ।
सेवा भारती, उज्जैन द्वारा 1500 कन्याओं का पूजन व समरसता यज्ञ का आयोजन।
नवरात्रि के पावन पर्व पर सेवा बस्तियों में रहने वाली कन्याओं का नगर के दो प्रमुख स्थानों तम्बाकू बाजार व पिपलिनाका चौराहे पर भव्य कन्या पूजन का कार्यक्रम एवं समरसता यज्ञ सम्पन्न हुआ । समरसता यज्ञ में विभिन्न जाति के बंधु-भगिनियों ने शामिल होकर हिन्दू समाज की अखंडता का संकल्प लिया। कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों द्वारा भारत माता एवं माँ दुर्गा का पूजन किया गया । तत्पश्चात समिति सदस्यों द्वारा श्रीफल से मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में अतिथियों व आगंतुकों द्वारा कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन प्रसादी ग्रहण करवाई गई व उपहार देकर उन्हें विदा किया।
"यूथ फॉर सेवा द्वारा निरंजनपुर बस्ती में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 246 रोगियों का पंजीयन एवं उपचार किया गया।
शिविर में होम्योपैथ, शिशु रोग, स्त्री रोग, दंत एवं सामान्य चिकित्सक ने अपनी सेवाएं दी, साथ ही शिविर में सामान्य जांच जैसे कि ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन, लंबाई, वजन, ब्लड ग्रुप आदि की भी जांच की गई। शिविर में चिकित्साज्ञो एवं सेवा भारती के माध्यम से रोगियों को दवाइयां भी उपलब्ध करवाई गई ।
कुछ मरीज जिन्हें कुछ अन्य रोग हैं, जिसका उपचार शिविर में संभव नहीं था उनकी सूची तैयार की गई है एवं उन्हें सरकारी अस्पताल में जाकर उपचार कराने के लिए संपर्क किया जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री सुमित जी सूरी एवं मुख्य वक्ता के रूप में श्री रवि जी भाटिया सचिव सेवा भारती विभाग समिति इंदौर का सानिध्य प्राप्त हुआ ।
शिविर की संपूर्ण रूपरेखा एवं व्यवस्था प्रेस्टीज कॉलेज से जुड़े यूथ फॉर सेवा के विद्यार्थियों द्वारा की गई एवं सेवा भारती बद्रीनाथ जिले का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।"
समाजसेवा के साथ ही पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम कर रहे सेवा भारती ने अब जल संरक्षण का अभियान शुरू किया हैं। सेवा भारती के सदस्य स्कूल में पहुचकर विधायर्थियो को पानी का महत्व समझाते हुए उसे कैसे बचाया जाए मार्गदर्शन दिया गया |
सेवा भारती इंदौर द्वारा संचालित दिशा प्रकल्प द्वारा छात्रावासों में निरंतर स्वास्थ्य शिविर किये जा रहे हैं। जिसमें बालिकाओ का स्वास्थ्य परिक्षण, ब्लड ग्रुप एवं एच. बी. की जांच की जाती है । शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण एवं किशोरी स्वास्थ की जानकारी भी दी जाती है |
सेवा भारती वनवासी कन्या छात्रावास में प्रतिवर्ष बहनों के सर्वांगीण विकास के लिए उनकी रुचि के अनुकूल कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता है जिसमें बहनों द्वारा राखी बनाना ,ग्रीटिंग, मेहंदी, रंगोली, ज्वेलरी बनाना ,लिफाफे, झूमर, तोरण, मेक्रम वर्क ,क्राफ्ट वर्क, थाली ,मटकी ,दीपक आदि की सजावट का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।
इसी क्रम में सतत 2 वर्षों से छात्रावास में मिट्टी के श्री गणेश की कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। अधीक्षिका एवं पांच बहनों द्वारा छात्रावास की अन्य 65 बहनों को भी प्रशिक्षित किया गया और वनवासी क्षेत्र की इन बहनों द्वारा अपने घरों में गणेश प्रतिमाओं को स्थापित किया गया इसी क्रम में समाज द्वारा सहयोग स्वरूप बहनों के द्वारा निर्मित श्री गणेश प्रतिमाओं को अपने घरों में स्थापित किया गया ।
गणेश उत्सव में पीओपी की बजाए मिट्टी के श्री गणेश स्थापित हो इसी भाव से छात्रावास की बहनों द्वारा इसके पूर्व भी सेवा भारती द्वारा संचालित अन्य केंद्रों (रतलाम , इंदौर, खरगोन, खंडवा )पर भी मिट्टी के श्री गणेश का प्रशिक्षण दिया गया है साथ ही मार्गदर्शन दिया गया कि पर्यावरण और जलाशय को बचाने के लिए पहल में हम युवा बहनों को आगे आना चाहिए यह एक सकारात्मक पहल हैं ।स्वयं सीखे एवं अन्य को भी प्रेरित करें।
शहरी एवं ग्रामीण समाज के बीच बन्दुभाव की भावना जागृत करने हेतु सेवा भारती द्वारा प्रतिवर्ष वन यात्राओ का आयोजन किया जाता है जिसके दौरान शहरी समाज को दूरस्थ वनांचलों में संचालित प्रकल्पो का दर्शन करवाया जाता है | विपरीत परिस्थितियों में जीवन यापन कर रहे ग्रामीण बंधुओ को देखकर शहरवासियो के मन में उनके उत्थान के लिए भाव जागृत होते है एवं उनके विकास के लिए वो संकल्पित होते है | इस वर्ष सेवा भारती द्वारा १४ वन यात्राएं आयोजित की गई, जिसमे ३३५ लोगो ने भाग लिया |
सुचारु यातायात व्यवस्था के अभाव में अक्सर ग्रामीण बंधुओ को अस्पताल पहुंचने में विलम्ब हो जाता है, पिछले ३ वर्षो से चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगो की विशेष यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसके प्रभाव से चिकित्सक विलंब होने पर भी रोगी का उपचार के लिए तत्पर रहते है।
केरल में आई भीषण त्रासदी में सहयोग करने के लिए सेवा भारती के कार्यकर्त्ता सम्पूर्ण देश में सक्रियता से कार्य कर रहे है | मालवा प्रान्त में भी अनेक स्थानों पर धन एवं उपयोगी वस्तुओ के संग्रहण किया जा रहा है | अन्य समाज सेवी संस्थाए भी सेवा भारती के माध्यम से अपना सहयोग केरल राहत शिविरों तक पहुंचा रही है |
इंदौर में चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्थाये परपीड़ा हर वेलफेयर सोसाइटी एवं सहायता सेवा संस्था द्वारा सेवा भारती को ५ लाख मूल्य की दवाइयां केरल के लिए उपलब्ध कराई गई ।
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर श्री गुरूजी सेवा न्यास द्वारा शांति नगर बस्ती में ध्वजारोहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ एवं इस अवसर पर न्यास द्वारा बस्ती को गोद लिया गया और यहां के रहवासियों के समग्र विकास के लिए संकल्प लिया गया।
समग्र विकास में सबसे पहले आवश्यक है कि वहां के रहवासी संपूर्णता स्वस्थ हो, जिसके लिए न्यास द्वारा बस्ती में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, शिविर के माध्यम से बस्ती के रहवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्वास्थ सबंधित जांच विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा कि गई।
परीक्षण उपरांत जिन रोगियों को सामान्य बीमारी थी उनको प्राथमिक उपचार एवं दवाइयां उपलब्ध करवाई गई और जिन रोगियों को बड़ी समस्या थी, उनको विशेषज्ञ डॉक्टरों एवं अस्पतालों से संपर्क करके संपूर्ण उपचार करवाया जाएगा ।
स्वास्थ्य शिविर आयोजन के लिए न्यास के सदस्यों द्वारा बस्ती का अवलोकन कर प्राथमिक चरण में 398 निवासियों का पंजीयन किया गया एवं आगे चलकर संपूर्ण बस्ती के लोगों का इसी तरह स्वास्थ्य शिविर लगाकर स्वस्थ किया जाएगा।
शिविर के माध्यम से बस्ती वासियों को यह जानकारी भी दी गई कि कैसे एक स्वच्छ वातावरण का निर्माण कर वे रोगों को दूर रख सकते हैं ।
स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर संजय लोंढे, डॉ रत्नेश खरे, डॉ बी. डी. सिंघल, डॉ अशोक ठाकुर, डॉ विजय हवालदार, डॉ दिव्या गुप्ता,डॉ धूपिया एवं अन्य विशेषग्यो द्वारा परीक्षण किया गया।
कार्यक्रम सेवा भारती इंदौर के विशेष सहयोग से सम्पन्न हुआ |
श्री गुरुजी सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ. मुकेश मोढ ने न्यास के उद्दश्यों से सभी को अवगत करवाया एवं न्यास द्वारा निर्माणधीन चिकित्सा सहायता केंद्र की विस्तृत जानकारी दी।
जानकारी श्री गुरूजी सेवा न्यास के सचिव श्री गोपाल जी गोयल द्वारा दी गई |
सेवा भारती द्वारा वृहद सेनिक सम्म्मान समारोह का आयोजन पैलेस गार्डन झाबुआ में किया गया।
समारोह में वर्तमान सेनिक, पूर्व सेनिक,,और उनके परिवारजनो को आमन्त्रित किया गया एवं उनका शाल, श्रीफल और भारत माता की प्रतिमा भेंट कर स्वागत किया गया।
जिले से 150 सेनिक परिवार कार्यक्रम में सम्मिलित हुए , मुख्य वक्ता मोहन जी गिरी द्वारा सैनिको के परिवारो की समस्याओ और, देश के लिए जान लड़ाने वाले जाबांजो की वीरता का बखान अपनी ओजस्वी वाणी से किया।
मुख्य अतिथि के रूप में रूप में पूर्व कर्नल मनोज बर्मन(इंदौर) उपस्थित थे।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के बाद किया गया।
श्रावण मास कृष्ण पक्ष अमावस्या को हरियाली अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है । भारत देश के कई भागों विशेषकर उत्तर भारत में इसे एक धार्मिक पर्व के साथ पर्यावरण संरक्षण के रुप में मनाया जाता है। हमारी वैदिक सनातन संस्कृति में प्रकृति को ईश्वर रूप मानकर इस की आराधना की जाती है। वहीं प्रकृति को मां की संज्ञा भी दी जाती है। इस प्रकार प्रकृति हम सब का पालन पोषण संवर्धन करती है । शास्त्रों में पृथ्वी,आकाश, जल, वनस्पति एवं औषधि को शांत रहने के लिए कहा गया है अर्थात् इन्हें प्रदूषण से बचाया जाना चाहिए । उक्त विचार उज्जैन महानगर के क्षिप्रा नदी के तट पर आयोजित वृहद वृक्षारोपण महोत्सव में संघ के मालवा प्रांत सेवा प्रमुख स्वप्निल कुलकर्णी जी ने व्यक्त किए । श्री कुलकर्णी जी ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण संवर्धन फादर्स डे ,मदर्स डे जैसा एक दिन का विषय न होकर नित्यप्रति पालन करने का है क्योंकि पर्यावरण की रक्षा ही सुखी जीवन का आधार है । कार्यक्रम के अंतर्गत सैकड़ों समाज जन के साथ स्वयंसेवक परिवारों ने फलदार छायादार एवं शिप्रा नदी की मिट्टी के कटाव को रोकने वाले वृक्ष लगाए ।
जनजातीय समाज में समरसता स्थापित करने के लिए विगत 21 वर्षो से सेवा भारती द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो में कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है | इस वर्ष सेवा भारती द्वारा २३ स्थानों पर कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया जिसमे ५९४ ग्रामो से १४००० से ज्यादा समाजजन शामिल हुए | कावड़ यात्रा के माध्यम से समाज संघठित हुआ है, अपराध, नशा एवं अन्य असामाजिक गतिविधियों में बहुत कमी आई है |
कावड़ यात्रा यात्रा के माध्यम से ग्राम समिति एवं भजन मंडलियो का गठन होता है जिसके माध्यम से धीरे धीरे समाज में समरसता का भाव जागृत हो रहा है |
शनिवार को सेवा भारती वनवासी कन्या छात्रावास उज्जैन में गुरु पूर्णिमा पर्व उत्साह एवं आनंद के साथ मनाया गया ।
श्रीमान रितेश जी सोनी की अध्यक्षता में मंचस्थ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
कार्यक्रम में श्रीमान अशोक जी रघुवंशी का सम्मान श्रीमान भगवान जी शर्मा द्वारा श्रीमती संजीवनी भवाळकर का सम्मान श्रीमती सीमा वशिष्ठ द्वारा एवं श्रीमती रीतिका वैष्णव का सम्मान श्रीमती साशा जैन द्वारा पुष्पहार, शाल एवं श्रीफल भेंट कर किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान मयूर जी जैन एवं मुख्य वक्ता श्रीमान रूपसिंहजी नागर सेवा भारती मालवा प्रांत संगठन मंत्री द्वारा अपनी ओजस्वी वाणी में गुरु पूर्णिमा का महत्व स्पष्ट किया गया। बहनों द्वारा प्रार्थना एवं गुरु वंदना की गई ।अतिथि परिचय श्रीमती प्रीति गोयल द्वारा एवं सेवा भारती संक्षिप्त परिचय एवं कार्यक्रम की रूपरेखा श्रीमान सतीश जी शर्मा द्वारा एवं श्रीमती करूणा शितोले द्वारा एकल गीत की प्रस्तुति दी गई। शिक्षकों द्वारा आशीर्वचन दिए गए ।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती आशा श्रीवास्तव द्वारा एवं श्रीमती ममता सांगते द्वारा आभार व्यक्त किया गया । कार्यक्रम में समिति सदस्य, दानदाता एवं महिला मंडल के सभी दीदी उपस्थित थी।
The auspicious occasion of Guru Purnima was dedicated to the teachers of Disha center who have been working selflessly to shape the lives of students and ensure a better future for them. The chief guests of the program, honourable Shri Swapnil Kulkarni, Prant Sewa Pramukh and Shri RoopSingh Nagar, Prant Sanghatan Mantri felicitated the teachers and mentors of Disha.
Shri Kulkarni highlighted the importance of a teacher in our life. He emphasized that a teacher’s guidance helps us find a way of righteousness, self-reliance, sustenance and lead a fulfilling life. Even in the darkest hour, a teacher is the lighthouse of positivity and optimism and guides you to the shore safely. A teacher or a mentor shapes a naïve child into a responsible and disciplined individual.
The students also came forward to thank the teachers for their selfless duty and took blessings from them for a better future.
About Disha : Project Disha provides coaching for public service exams to the deserving students from the SC/STs and other financially weaker segments of the society. The project has been running successfully for last two years and has 122 students enrolled for the program in the current year.
In its endeavour towards educating the society, Sewa Bharti inaugrated Free of cost coaching center at Segaw Village, Khargon district on 9th July 2018
The education level increases in middle & high school and it becomes tough for students to grasp it without proper guidance and support.
In rural, tribal and urban slum areas most of the parents are not as educated, so that they can guide their children in studies and due to weak financial condition these students are unable to attend private coaching. So children loose their interest in studies and many of them drop school in these classes.
Sewa Bharti is running coaching centers for students of class 6th to 10th to help them to continue their studies. Each Student gets personal attention in these centers. The main objective of these centres is to increase the intellectual level of students and motivate them for studies. This will also help in reducing the drop out ratio among them.
In Malwa region Sewabharti is operating more than 200 such centers and aiming to start these coaching centers across every village / small colonies.
These centers are operating by and with the help of society, people can contribute their time in guiding students, provide study material or give financial support to run these centers successfully
To contribute & know more kindly coordinate at below mention details:
Mobile/ Whatsapp: 8989822899 | Email: Sewabhartimalwa@gmail.com | Visit us at: www.sewabhartimalwa.org
दिनांक 1 जुलाई, 2018 को सेवा भारती वनवासी कन्या छात्रावास उज्जैन में डॉ. सपना बूंदीवाल एवं डॉ. अविनाश बूंदीवाल के विशेष सहयोग से बहनों का हीमोग्लोबिन HB परीक्षण किया गया जिसमें श्री रवि जी डोडिया एवं श्री शुभम जी जैन द्वारा भी सहयोग किया गया ।परीक्षण के समय संस्था अध्यक्ष , सचिव ,छात्रावास संयोजक एवं समिति सदस्य भी उपस्थित थे।
छात्रावास की अधिकतम बहनों का HB क्रमशः 11- 12- 13- 14 निकलने पर प्रशंसा की एवं इसका श्रेय छात्रावास की दिनचर्या एवं खानपान को दिया। आपके द्वारा बहनों को विटामिन एवं आयरन युक्त टेबलेट ,सिरप, गुड़ मूंगफली युक्त चिक्की भी प्रदान की गई।
डॉ. बूंदीवाल ने अपने उद्बोधन में युवतियों को स्वास्थ्य संबंधी स्वच्छता, सुरक्षा, खान-पान व स्त्री रोगों से बचाव विषय पर मार्गदर्शन दिया । साथ ही बताया कि वह स्वयं भी ग्रामीण क्षेत्र घाटाबिल्लौद से है उन्होंने भी कठिन परिश्रम करके ही यह स्थान पाया है आप भी अपना लक्ष्य निर्धारित कर खूब पढ़े एवं उन्नति करें।
विश्व योग दिवस 21-6-18 के अवसर पर श्री गुरूजी सेवा न्यास, इन्दौर ने शहर के चयनित प्रबुद्धजनों का एक सामूहिक योगाभ्यास स्वस्थ जीवन शैली के प्रति जागरूकता के लिए श्री गुरूजी सेवा न्यास के प्रस्तावित आरोग्य एवं प्रशिक्षण केन्द्र स्थल पर आयोजित किया।
इस सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में हज़ारों की संख्या में समाज जन सपरिवार उपस्थित हुए। इस अवसर पर न्यास के अध्यक्ष डॉ. मुकेश मोढ ने प्रकल्प के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया की समाज के वंचित वर्ग को आरोग्य संबंधी परामर्श , परीक्षण तथा परिजनों के आवास एवं भोजन के साथ निरोगी जीवन शैली के प्रचार-प्रसार के लिए प्रशिक्षित कार्यकर्ता निर्माण की व्यवस्था प्रस्तावित हैं। यह पूरी व्यवस्था समाज के द्वारा ही संचालित होना प्रस्तावित हैं।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मालवा प्रांत के प्रांत प्राचारक श्री बलिराम जी पटेल ने भारतीय संस्कृति एवं योग के द्वारा पूरी मानवता में एकता का संदेश को बताते हुए सामूहिक योग द्वारा समाज संगठन के महत्व को बताया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री पवन जी सिंधानिया व अध्यक्ष श्री संजय जी अग्रवाल के रूप में उपस्थित थे।
योगाभ्यास, योगाचार्य डॉ संजय जी लौंढे़ के नेतृत्व में किया गया।
सेवाभारती मालवा द्वारा 20 से अधिक स्थानों पर योग दिवस कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जिसमे हजारो योग साधक सम्मिलित हुए |
सभी योग कार्यक्रम PM Protocol के अनुसार हुए | कार्यक्रम में योग के माध्यम से हमारे शारीर को होने वाले लाभ पर प्रकाश डाला गया , एवं योग के नियम पर भी मार्गदर्शन दिया गया |
उज्जैन में संचालित बालिका छात्रावास के योग दिवस कार्यक्रम में डॉ. सुशीलजी खण्डेलवाल द्वारा योग दिवस पर अपने जन्मदिवस के उपलक्ष्य में बहनों को प्रातः कन्या भोजन कराया गया । योग प्रस्तुति के पश्चात बहनों को उपहार स्वरूप डॉ. प्रतिभा पाठक द्वारा बहनों को 2 सायकल , श्रीमान सुदीपजी केलकर (मुंबई) द्वारा 1 सायकल 11 श्री दुर्गासप्तशती , डॉ. मुजुमदार द्वारा श्रीमद्भगवद्गीता ,भेंट की गई ।
दिनांक 15 जून, 2018 को सेवा भारती वनवासी कन्या छात्रावास उज्जैन में अभिनंदन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में छात्रावास की में रहकर अपना अध्यन कर पूर्ण कर चुकी बहन देवका नागर को खंडवा में संचालित बालिका छात्रावास की अधीक्षिका नियुक्त होने के उपलक्ष्य में सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. रविजी सोलंकी द्वारा की गई व संभागीय संगठन मंत्री श्रीमान विनोद जी मोहने द्वारा प्रेरक मार्गदर्शन एवं आशीर्वचन दिए गए । तत्पश्चात बहन देवका नागर को भेंट स्वरूप श्री रामचरितमानस (रामायण जी) , मोबाईल व सूट भेंट किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमान सतीशजी शर्मा द्वारा किया गया ।
प्रकल्प की सफलता संचालक की कार्यकुशलता पर ही निर्भर रहती है, इसलिए उनका नियमित प्रशिक्षण लगाया जाता है, जिनके माध्यम से उनकी कार्य कुशलता बढती है, साथ ही सेवा क्षेत्र में आने वाली सामाजिक चुनोतियो एवं उनके समाधान के लिए मार्गदर्शन दिया जाता है |
सेवा भारती मालवा प्रान्त कार्यकर्त्ता एवं प्रकल्प संचालक दक्षता वर्ग दिनांक 2 जुन से 13जुन तक तीन स्थानो पर समपन्न हुआ जिसमे सेवाभारती के प्रकल्प संचालक एवं पपूर्णकालिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे !
वर्ग मे प्रकल्प योजना के सभी आयामो पर कार्यशाला सहित, समाज की वर्तमान चुनोतिया और मै, सेवा भारती के कार्यो से आए परिवर्तन, सेवाभारती के कार्यो में प्रकल्प संचालक की भूमिका आदी विषयो पर चर्चा एवं प्रबोधन हुए !
वर्ग में प्रकल्प के उद्देश का मूल्यांकन भी किया गया एवं आगामी लक्ष्य निर्धारित करके उसके अनुरूप कार्य योजना बनाई गई |
A 10-day personality development camp was organized by Sewa Bharati, Kannauj on the "Sevdham" hostel located in Uday Nagar. 62 Boys of class VIII and IX participated in this camp. The routine of the class was from 5:00 am to 10:00 pm, in which physical training was held twice a day (morning and evening), curriculum teaching related to English, Science and Mathematics training was given in the regular teaching session.
Apart from these, intellectual sessions were organized on various topics for intellectual training in which guidance was given by subject experts. The closing ceremony was held on June 02, in which children presented the Yog, Surya Namaskar, Asana, Samata, Pyramid and various activities.
In closing ceremony, Mr Kansingh Ji Vaskel was invited as the chief guest. Mr. Roop Singh ji Nagar, Malwa Prant Sanghthan mantri of Organization, motivated students. In his speech he highlighted the importance of studies, he also said that children should be given education and patriotism since childhood, for this, Sewa Bharati is running many study centers in the Vananchal (remote villages).
Parents get together of sisters (girls) living at Sewabharti Tribal girls hostel was organised by Sewa Bharti at Sewadham boys hostel, Udyanagar. 25 families of girls residing in Sewabharti Tribal Girls hostel, Ujjain and Indore participated.
Mr Roopsingh Ji Nagar, Sanghtan Mantri of Malwa Prant inaugurated the event by lamp lighting ceremony. Followed by prayers sung by the sisters (girls) of hostels. Mr Kansingh Vaskel was the chief guest of the event, welcomed by Mr. Surendra ji Sendhav by Chandan Tilak and Shrifal.
Prior to this event ,Sewabharti team was invited by parents (families) to visit their villages named Pangapura, Khalchi Pura, Mansingpura, Nimkheda, Kishangarh, Magraveh, Semali Narmada, Bavikikheda, Nimanpur, Bidipura, Tatuchherai Nichlapura, Kandia, Potla, Patakhal, Agra Khurd in Malwa province. Sewabharti team was overwhelmed by the affection and hospitality of the families.
During the event interesting games were played by everyone, sisters of hostels sang religious and patriotic songs, followed by the introduction of their family. After the conclusion, the hostel's sister Pooja Ajeven, Bhavya Mandloi, Bhaiya Manas's birthday was celebrated and sweets were distributed.
दिनांक 28 मई 2018, सेवा भारती, रतलाम द्वारा संस्कार केंद्र की बहनों व छात्रावास के भैयाओं के लिए हस्तकला की कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें उज्जैन छात्रावास की बहनों चांदनी कनास्या, शशिकला खराड़ी व अधीक्षिका प्रीती तेलंग द्वारा मिट्टी के गणेशजी व राखियाँ बनाने का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें प्रशिक्षुओं द्वारा मात्र 2 घंटे में 162 राखियाँ बनायीं गयी |
इस अवसर पर समिति के सदस्यों द्वारा कार्यशाला का अवलोकन कर सभी का उत्साहवर्धन किया गया |
प्रशिक्षण लेने के बाद बहने अब रक्षाबंधन उत्सव के पूर्व रखिया निर्माण करेगी एवं उन्हें विक्रय करेगी, जिससे वे अपने परिवार को आर्थिक सहयोग पकर सकेगी.
राखी निर्माण के लिए आवश्यक सामग्री भी सेवाभारती द्वारा उपलब्ध करवाई जायेगी, एवं समाज से अनुरोध भी किया जाएगा के वे उन्हें क्रय करके बहनों को सहयोग प्रदान करे |
As per every year, personality development camp for students living in backward areas of Indore and Ujjain has been started at two places in Indore on 16 May 2018, and one place at Ujjain on 19 May 2018.
These camps are 7 days residential camp, the aim of these camps is to develop intellectual, physical and social qualities of children. Sewabharti volunteers focus on overall development of every individual student through various activities.
व्यक्तित्व विकास वर्ग 2018 का समापन दिनांक 23 मई को इंदौर में एवं दिनांक 27 मई को उज्जैन में संपन्न हुआ |
समापन कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा ईश्वन्दना, दंड संचालन, सूर्य नमस्कार, योग, सामुहिक समता, पिरामिड, नृत्य अदि की मनमोहक प्रस्तुति की गई व एवं विद्यार्थियों को सेवाभारती ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया |
कार्यक्रम में सेवाभारती समिति सदस्य, विद्यार्थियों के परिवार एवं समाज जन सम्मिलित हुए, कार्य्रकम के अंत में पधारे हुए सभी अतिथियों का सहभोज हुआ |
सेवाभारती द्वारा संचालित ये वर्ग समाज के सहयोग से ही पूर्ण हो पाते है, मार्गदर्शक के रूप में समाज के विशिष्ठ लोग अपना समय देकर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते है, प्रतिदिन दोनों समय के भोजन की व्यस्वस्था, अल्पाहार की व्यवस्ता एवं अन्य अवश्यक्ताओ की पूर्ति समाज के द्वारा ही की जाती है |
Sewabharti organized a grand get together program at Jhabua for parents of girls living in Sewabharti residential hostels in Ujjain & Indore.
In the program girls were accompanied by their families, get together program started with introduction of families followed by games, songs, dance and cultural activities, all the families and Sewabharti team participated with joy, enthusiasm and happiness.
In Sewabharti hostels girls from different surroundings & families are living under one roof as one family, their bond with each other is full of love, affection and harmony, exactly same as in a family.
It was the first time families of girls met, their families shows same affection for each other like their girls, which precedent an example harmony and brotherhood.
Due to Sewabharti hostels, the atmosphere of affinity is developing in tribal areas for which the families expressed gratitude towards Sewabharti.
Sewabharti is operating 11 hostels in Malwa region with an aim to provide a platform for tribal students to continue their studies.
Sewabharti Malwa and Arogya Bharti Malwa, organized "Arogya Mitra" training camp at Jeewan Umang Tribal Girls Hostel at Bicholi Mardana Indore.
In 7 days residential camp from 20 April 2018 to 26 April 2018, 37 females from remote tribal areas participated and took training of Arogya Mitra.
About Arogya Mitra:
Arogya Mitra is an inititiative of Sewabharti, where one or two youth of each village situated in remote areas are handpicked and imparted basic training of homoeopathy & allopathic medicinal application. These youth are selected from the areas where there are no health care facilities and doctors. After they are given 7-day training in residential camps and sent them back in their respective villages with a medicine kit and a guide Book. The medicine kit is refillable from district offices of Seva Bharati Malwa.
A new beginning on birthday:
Bhim Soni, a resident of Ratlam, has guided the youth by initiating a social service and not wasting time and money on his birthday. He made his birthday unforgettable by distributing footwear to 25 children and Elderly people in the poor colony with his friends.. With the inspiration of this work, All friends of Bhim have decided to celebrate their birthday by doing inspirational work of social service.
Sewabharti Mahila Samiti, Khalwa organized the Women's Appreciation Program at the local Sevdham Ashram on the occasion of International Women's Day. The program was organized in the presence of senior social worker, Smt. Nirmala Dutta, former Principal Mrs Kamla Tiwari & Mrs Kusum Sirvaiya . The Chief Guest, Mahila Seva Bharti Officer, Mrs. Santosh Rathore Khandwa told about the empowerment of women and informed them about the reasons for celebrating Women's Day and women's rights.
On this occasion, Basanti Bai, who has served destitute children in Sevdham, Manju Patil of village Karvani for contributing in the service of the rural people, and Basu Bai of village Kumharkheda who worked hard for higher education for her children in absence of her husband were honored.
In another step towards the care, respect and love towards the women, Sanitary Napkin Vending Machine has been installed in Sewa Bharti Jeevan Umang Girls Hostel situated in Indore. Currently, 60 girls from tribal villages reside here and pursue their education. Many a times it has been seen that during the natural monthly cycle girls tends to get distracted from their normal works and also face discomfort with some medical problems. Also, they have internal fear in their mind that signs of the natural cycle should not come outside as use of normal cloth may not prove well to sustain these 3-4 days. With this facilitation, the girls here will be able to concentrate more on their studies & sport activities during the natural monthly cycle. Sewa Bharti is making many steps for the women empowerment keeping the pace with the advancement in health sector and sanitation.
In pictures & video, use of the machine by girls without hesitation for their self-esteem...
A Medical Camp has been organized through combined efforts of voluntary organizations Sewa Bharti, Sangh Sewa Vibhag, Aarogya Bharti and Saksham.Around 400 people benefitted by the medical expertise of Doctors. A large number of peoples from all walks of the village & tribal communities have participated in eye check-up and other tests. Volunteers of all the organizations have done their best efforts to facilitate the visitors.117 eye check ups have been done and 19 Cataract operations have been scheduled to be done after duly eye check ups.
39 Divyang Brothers-sisters has also benefitted by the precious legal consultation by the volunteers regarding Divyang Certificate formation. A team of four eye specialists has also given their devotion to this social cause. At the end of the camp, Doctors and volunteers have a glow by their joy of giving activity. All of them have expressed their duly consent to organize many of these such camps in the near future. The update regarding new Medical camp will be given after the fixation of place and date.
Sewa Bharti Malwa Prant through Bhaiyaji Dani Sewa Nyas, Indore has awarded 8th Sewa Pathik Award to “Manav Sewa Samiti” Ratlam. This award is been given every year from past 8 years to the individuals and societies/trust engaged in social works activities in the field of Education, Medical, Self-employment etc. The award has been given to the volunteers of the Samiti in a grand function held on 25th of February-2018 in Ratlam. Manav Sewa Samiti has been engaged in operating a blood bank from past 27 years and helped many people to save their life. They also distribute Sweeter, Blanket & Books to the needy ones.
The award ceremony has been honored with the graceful presence of Shri 1008 Shri Avdhoot Narmadanand ji Maharaj “Baapji” , RSS Regional Sewa Head Shri Gorelal ji Barche and under the presidency of Shri Patiram ji Sharma. Bhaiyaji Dani Sewa Nyas President Shri Laxman Rao ji Nawathe and Ratlam Sewa Bharti’s President Shri Sharad ji Phatak has awarded Rs.31000 and Certificate to Manav Sewa Samiti as a mark of respect. Sewa Bharti has been a platform for the other Social organizations also to facilitate them to portray their social works activities in the front of society for past many years.
one day traning program has been organised at NARAYAN for the sister who run an education center ,in ujjain district . We received the Guidance from Pratap Singh Jee and Rohan Mohanji of Sewa Bharti.
Sewa Bharati runs Learning Centers, Coaching Classes, Hostels for girls,boys & differently abled , Competitive Exam Preparation center, Personality Development Centers for the economically underprivileged children across the Malwa region especially tribal regions and urban slum areas. We prepare base of the Children to enroll them as student in regular schools to their self reliance. We also conduct camps for children to enhance learning among them for folk songs, dances, art & craft articles, and paintings to encourage creativity among them.
Sewa Bharti's operated different Centers has organised their Annual Functions in the last week. Coaching Centers, Computer Learning Centers, Nivedita young woman empowerment centers etc. students has shown their abilities through Dance, Plays, Singing & other activities amid the constraint of limited resources. All have cherished and encouraged their efforts.
An Annual celebration of vanvasi girls hostel jeevan umang has been completed under the guidence of mr. Raj Kumar Jaitley (akhil bhartiya sah sewa pramukh ) and Smt. Punita Jee Nehru (principal of satya sai school) was the chief guest of this function.
Wananchal Worker Efficiency Class has been oranganised by sewa bharti Malwa prant at Sapient College, Indore, which will run from January 1 to 10, 2018. The inaugural session was taken by Hon. Shri Gorelalji Bhai Saheb.
Sewa Bharti Malwa...Website www.sewabhartimalwa.org Inaugural ....further steps ...towards new Horizon Sewa Bharti…A volunteer based organization operates Matruchhaya Orphan Children Homes , Girls, Boys & Differently able Hostels , Coaching Classes, Disha Competitive Exam Preparation Center ,Sankalp Computer Training Center , Stitching Training Center, Organic Farming Training Center & 1205 such other centers across the Malwa geographical region. With the inaugural of www.sewabhartimalwa.org …the people who are in need of our services will have better reach to us. Now you can reach our service centers, can have information about that centers, can donate, can join us as a volunteer through online mode & many more on our newly launched website .In the website inaugural function Sh. Swapnil Kulkarni has said that resources are in ample but the problem lies in the distribution of that resources. Scarcity is because , people from sound financial backgrounds are not taking proper care of the scarce resourced society. Due to which people take advantage of such peoples to divide the nation. We are from a nation who takes care of even Trees, Animals, Rivers, Mountains …can’t we take care of our brothers & sisters ! Chief Guest was Sh.Amit Agrawal from Cyber Infrastructure CIS, Indore and Sh. Nilesh Maheshwari from Emorphis, Indore. Vote of thanks been given by Sh. Santosh Saboo, Sewa Bharti Indore President & Anchoring by Sh. Nilesh Nagar. Sh. Swapnil Parkhya from Parkhya Solutions presented a PPT of service works followed by the operational live presentation of website. Around 250 guests from different walks of life attended the program. Event concluded with the melodious “Vande Maataram” sung by Girls of Sewa Bharti Jeevan Umang Tribal Girls Hostel, Bicholi Mardana, Indore.
Sewa Bharti's grand exhibition in Hindu Service & Spiritual Fair-2017 got a huge response from every walks of life at Laal Baag, Indore from 30th November to 4th December-2017. Professionals, Business mans, Students has impressed with the service works in the field of Education, Medical , Rural Development, Skill Development, Environment, Awareness, Hostels, Orphan Children Homes Etc. run by Sewa Bharti for the welfare of nation. Many peoples has given their consent to give daily time & interest in service works. Visitors like Avdheshanand Giri ji Maharaj, Parag ji Abhyankar has appreciated organizations's work & given their best wishes for more expansion of service works in the Malwa Region.
Sewa Bharti Malwa has organized the MP General knowledge Exam on 19 November-17 under the guidance of Disha Competitive Exam Preparation Center. 875 Students had participated in the Exam. On 26 November results were declared and prizes were distributed. 4 Laptops, 4 Tablets , 4 E- Books has been given as prize to top 3 position candidates.10 % Candidates given Backpacks as consolation prize. At "Disha" students are preparing for UPSC, MPPSC Etc. Competitive Exams. Till now 150 students has been given coaching for MPPSC & other Exams.
Contact Us
Sewa Bharti , Indore
34,Tilak Path, (Behind Nagpur Nagarik Sahakari Bank Limited)
Rambagh, Indore -452007
Office timings 11 AM to 6 PM (Sunday closed)
Phone Office - 0731-2548483
Mobile & Whatsapp
9893764540, 9201726352
sewabhartimalwaprantmp@gmail.com